उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

18 देशों में न्यूजीलैंड, ब्रुनेई ने नहीं की सेना के मेडेक्स 2019 में शिरकत - up news

लखनऊ में मध्य कमान स्थित भारत और म्यांमार की तरफ से 11 से 16 मार्च तक आयोजित मेडेक्स-2019 में कुल 18 आसियान और आसियान प्लस देशों को शामिल होना था, लेकिन न्यूजीलैंड और ब्रुनेई इस आयोजन में शामिल नहीं हुए हैं.

18 देशों में न्यूजीलैंड, ब्रुनेई ने नहीं की सेना के मेडेक्स 2019 में शिरकत

By

Published : Mar 13, 2019, 3:32 PM IST

लखनऊ: मध्य कमान स्थित भारत और म्यांमार की तरफ से 11 से 16 मार्च तक आयोजित मेडेक्स-2019 में कुल 18 आसियान और आसियान प्लस देशों को शामिल होना था, लेकिन दो देशों की सेनाओं ने इस बड़े आयोजन में शिरकत ही नहीं की. ये दोनों देश न्यूजीलैंड और ब्रुनेई हैं. इन दोनों देशों की सेनाओं का आयोजन में हिस्सा नहीं लिए जाने के पीछे कोई कारण नहीं पता चला है.

मेडेक्स-2019 के आयोजन की जानकारी मीडिया को देते ब्रिगेडियर डीएन करन.

मध्य कमान में इन दिनों प्राकृतिक आपदा जिसमें भूकंप, बाढ़, सुनामी, केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट समेत सभी तरह की आपदाओं से निपटने के लिए भारत समेत कुल 16 देशों की सेनाएं मेडेक्स-2019 में हिस्सा ले रही हैं. कार्यक्रम का आयोजन भारत और म्यांमार ने मिलकर किया है. कार्यक्रम का उद्देश्य है आपस के अनुभवों को साझा करना और कुछ बेहतर सीखना, जो भविष्य में किसी भी तरह की आपदा से निपटने में सहायक साबित हो. सभी देशों की सेनाएं आपस में मिलकर मध्य कमान के सूर्या खेल परिसर में एक्सरसाइज भी कर रही हैं.

दो देश न्यूजीलैंड और ब्रूनेई के शामिल नहीं होने पर ब्रिगेडियर डीएन करन का कहना है कि यह दो देश शामिल नहीं हुए हैं. इसकी वजह नहीं पता है. अब इतने दिन बीत गए हैं तो इन दोनों देशों का इस कार्यक्रम में शामिल होना मुश्किल ही लग रहा है. ऐसे में 18 की जगह अब कुल 16 आसियान और आसियान प्लस देशों की सेनाएं मेडेक्स-2019 में भाग ले रही हैं.

आयोजन में भाग लेने वाले आसियान देशों में भारत, इंडोनेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, फिलिपींस, म्यांमार, वियतनाम, कंबोडिया, लाओस के अलावा आसियान प्लस देशों में अमेरिका, रूस, चीन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, न्यूजीलैंड, ब्रुनेई और दक्षिण कोरिया जैसे देशों की सेनाओं को शामिल होना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details