उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 31 अक्टूबर से शुरू होगी राजा भैया की पार्टी 'जनसत्ता दल' की ऑनलाइन सदस्यता

कुंडा से 6 बार लगातार विधायक रह चुके रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी पार्टी 'जनसत्ता दल लोकतांत्रिक' को स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. रघुराज प्रताप सिंह के करीबी अक्षय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 अक्टूबर को पार्टी ऑनलाइन सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है.

By

Published : Oct 29, 2019, 10:27 PM IST

जनसत्ता दल की ऑनलाइन सदस्यता.

लखनऊ:कुंडा से 6 बार लगातार विधायक रह चुके रघुराज प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में अपने जन्मदिन के मौके पर रघुराज प्रताप सिंह, पार्टी के लिए सदस्यता अभियान शुरू करने जा रहे हैं. रघुराज प्रताप सिंह के करीबी अक्षय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 अक्टूबर को पार्टी ऑनलाइन सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है.

जनसत्ता दल की ऑनलाइन सदस्यता.
अक्षय प्रताप सिंह ने दी जानकारीरघुराज प्रताप सिंह के करीबी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह का कहना है कि पार्टी बनने के बाद, उन्हें काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लोग आगे बढ़कर पार्टी का दामन थाम रहे हैं. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में वह बेहतर प्रदर्शन करेंगे. संगठन के विस्तार को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. 21 अक्टूबर से युद्ध गति से लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा.अक्षय प्रताप सिंह ने दी जानकारी31 अक्टूबर के दिन रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का जन्मदिन है, जिसके साथ पार्टी को मजबूत करने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा. यह अभियान ऑनलाइन भी होगा. लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके भी पार्टी के सदस्य बन सकेंगे.

आगे आसान नहीं होगा रास्ता
उत्तर प्रदेश के एक क्षेत्र में अपनी राजनीतिक पैठ रखने वाले रघुराज प्रताप सिंह भले ही अपनी पार्टी को मजबूत करने में कोई कोर कसर बाकी ना रख रहे हो, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में अपने आपको साबित कर पाना रघुराज प्रताप सिंह के लिए आसान नहीं होगा.

2 सीटों पर ही कर सकी दावेदारी
पिछले लोकसभा चुनाव में रघुराज प्रताप सिंह के सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार के साथ गठबंधन करना चाह रहे थे, लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बनी, जिसके बाद रघुराज प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की. उम्मीदवारों को टिकट भी दिया, लेकिन रघुराज प्रताप सिंह सिर्फ 2 सीट कौशांबी और प्रतापगढ़ पर ही अपने उम्मीदवार उतार सके.

विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू
पार्टी ने मजबूती से चुनाव लड़ा, लेकिन दोनों उम्मीदवारों को कामयाबी नहीं मिली. अब पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी कर रही है. हालांकि विधानसभा चुनाव में रघुराज प्रताप सिंह की पार्टी लोकसभा चुनाव से बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी.

जातिगत समानता की बात करते हैं राजा भैया
कुंडा और आसपास के लगभग 10 विधानसभा सीटों पर रघुराज प्रताप सिंह का राजनीतिक प्रभाव है. ऐसे में 10 से अधिक सीटें रघुराज प्रताप सिंह प्रभावित करेंगे, लेकिन अगर पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें, तो रघुराज प्रताप सिंह को कोई बहुत बड़ी कामयाबी मिलने नहीं जा रही है. रघुराज प्रताप सिंह की पार्टी की आईडियोलॉजी पर अगर बात करें, तो रघुराज प्रताप सिंह आरक्षण, जातिगत, समानता, सैनिकों की बात करते हुए आए हैं.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: सोते वक्त मस्जिद के इमाम पर जानलेवा हमला, लोगों में आक्रोश

ABOUT THE AUTHOR

...view details