लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान सुनसान सड़क पर तेज रफ्तार में कार चलाना युवकों को महंगा पड़ गया. यहां तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने से कार चला रहे युवक की मौत हो गई. जबकि उसके दो साथी घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
लखनऊ: इटौंजा में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, युवक की मौत - accident in lucknow
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान सुनसान सड़क पर तेज रफ्तार में कार चलाना युवकों को महंगा पड़ गया. यहां एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे एक युवक की मौत हो गयी. जबकि, दो युवक घायल हो गये.
राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में यह दर्दनाक हादसा शाम करीब सात बजे के आसपास हुआ. यहां माल बसहरी रोड से राष्ट्रीय राजमार्ग सीतापुर रोड की ओर आ रही तेज रफ्तार आल्टो कार यूपी 32 JS 7814 पेड़ से जा टकराई. हादसे में कार की स्टेरिंग चालक श्रीयंक (23) निवासी शालीमार गैलेंट महानर के सीने में धंस गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जबकि गाड़ी में सवार श्रीयंक के दो दोस्त पृथ्वी सिंह तोमर उसका भाई आकाश सिंह तोमर निवासी निवासी इदौंराबाग बख्शी का तालाब दोनों घायल हो गये. पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कर दिया है.