उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, एक घायल - बंथरा थाना

लखनऊ में गुरुवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बंथरा थाना.
बंथरा थाना.

By

Published : Oct 2, 2020, 11:43 AM IST

लखनऊ: बंथरा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मूल रूप से जनपद लखनऊ के थाना बंथरा लतीफ नगर निवासी राजीव त्रिवेदी का पुत्र दीपक त्रिवेदी अपनी मोटरसाइकिल यूपी 32 जेटी 1397 से कटी बगिया की ओर जा रहा था. इसी दौरान रामगढ़ी के पास रोड पर एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठा गार्ड राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर बंथरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

तेज रफ्तार से लगातार हो रहीं दुर्घटनाएं

राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. जिसमें लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. राजधानी के ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई नियम बनाए हैं, लेकिन अभी भी ग्रामीण इलाकों में इन नियमों का कोई भी असर देखने को नहीं मिल रहा है. जिससे लगातार तेज रफ्तार का कहर लोगों की जान ले रहा है.

रामगढ़ी के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके साथ बैठे व्यक्ति को पास के ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

-रमेश रावत, बंथरा थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details