उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी के नगर निगम की टूटी नींद, हर दिन 100 सांड पकड़ने का लक्ष्य

राजधानी में लगातार सांड का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन सांड के आतंक से किसी न किसी की जान चली जाती है. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन इस तरह की घटना घटने पर थोड़ा बहुत सख्त होता है, लेकिन आवारा सांडों का आतंक कम नहीं हो रहा है.

राजधानी में आवारा सांड़ों का आतंक.

By

Published : May 8, 2019, 5:23 PM IST

लखनऊ :मंगलवार को सांड के झगड़े से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने बुधवार को आवारा पशुओं और सांडों को पकड़ने का अभियान छेड़ा है. बुधवार को नगर निगम के अधिकारियों ने लगभग 80 सांड पकड़े.

राजधानी में आवारा सांडों का आतंक.

नगर निगम ने आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान छेड़ा

  • मंगलवार को आवारा सांड के झगड़े से हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई.
  • बुधवार को नगर निगम के अधिकारियों ने आवारा सांडों को पकड़ने का अभियान छेड़ा.
  • नगर निगम के अधिकारियों ने बुधवार को 80 सांड पकड़े.
  • राजधानी में लगभग 8000 आवारा सांड घूमते हैं.

आवारा सांडों को पकड़ा जा रहा है. रोजाना 100 सांडों को पकड़ने का लक्ष्य है. 10 दिन के भीतर बड़े सींग और खतरनाक सांडों को पकड़कर कान्हा उपवन ले जाया जाएगा.

-डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details