लखनऊः कोरोना संक्रमण के दौरान शहर के कई इलाकों में बैरियर और नाके लगाए गए हैं. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने को रोका जा सके. इसी बीच पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने तमाम बैरियर और नाको पर जाकर निरीक्षण किया. इस दौरान सात बैरियर ऐसे पाए गए जहां पुलिसकर्मी लापरवाह दिखाई दिए. इस लापरवाही के चलते कमिश्नर सुजीत पांडे ने बैरियर पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों का 1 दिन का वेतन काटने के लिए डीसीपी को निर्देश दिया है.
लखनऊः लापरवाह पुलिसकर्मियों का कटेगा एक दिन का वेतन - लापरवाह पुलिसकर्मी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बैरियर और नाकों पर तैनात कई पुलिस कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने निर्देश दिया है. औचक निरीक्षण के दौरान कई नाकों पर पुलिसकर्मी सक्रिय नहीं पाए गए थे.
इन क्षेत्रों में होगी कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने डीसीपी पश्चिम को निर्देश दिया है कि बैरियर पर तैनात लापरवाह पुलिस कर्मियों का 1 दिन का वेतन काटा जाए. जिन बैरियर पर पुलिस कर्मी लापरवाह नजर आए उनमें कैसरबाग चौराहा थाना कैसरबाग, बर्लिंगटन चौराहा थाना हुसैनगंज, राणा प्रताप चौराहा थाना हुसैनगंज, दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन थाना आलमनगर , चौकी मवैया थाना आलमबाग, चौकी चारबाग थाना नाका, नायक यदुनाथ सिंह चौक जगदीश चौराहा थाना कैंट पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.