लखनऊ: राजधानी के चिनहट इलाके के मल्हौर में रविवार की देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाशों ने अंधेरे के बीच अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग के बीच एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने घायल बदमाशों और सिपाही को लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गये बदमाश अपने साथियों के साथ मल्हौर में डकैती डालने की योजना से आए हुए थे. देर रात सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गस्त पर निकली पुलिस टीम ने कई बदमाशों को एक साथ रेलवे ट्रैक पर देखा था. शक होने पर बदमाशों को पूछताछ के लिए रोका गया, तो बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे. इस बीच पुलिस ने उनको रोकने के लिए घेराबंदी की, तो बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी.
इस फायरिंग के बीच एक सिपाही रिंकू घायल हो गया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली मारी, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. घायल बदमाशों की पहचान रुबिल और आलम उर्फ अलीम के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए तीनों बदमाश संदिग्ध रूप से बांग्लादेशी हैं. पुलिस पकड़े गये बांग्लादेशी डकैत गिरोह के अन्य साथियों के बारे में पता लगा रही है.