लखनऊ : रोडवेज के संविदा चालक-परिचालकों को अपने काम में लापरवाही बरतना काफी महंगा पड़ गया. लखनऊ परिक्षेत्र के अवध बस डिपो में तैनात एक कंडक्टर और चार ड्राइवरों (One conductor and four drivers) को नौकरी से निकाल दिया गया. यह कारवाई अवध डिपो के एआरएम गोपाल दयाल ने करते हुए सभी पांचों संविदा कर्मियों के बर्खास्तगी का आदेश गुरुवार को जारी कर दिया.
एआरएम गोपाल दयाल ने बताया कि सभी कर्मचारी बिना बताए ड्यूटी से गायब थे. नई तैनाती स्थल पर ज्वाइन नहीं करना और यात्रियों से दुर्व्यवहार करने के मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक के आदेश पर यह कारवाई की गई है. जिसमें अवध डिपो में तैनात परिचालक उमेश कुमार के अलावा चालक राजन कुमार, सूरज पाल सिंह, जयचंद, दीपक पाठक पर काम में लापरवाही बरतना और आदेशों का पालन नहीं करने के आरोप में संविदा समाप्त करते हुए नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. विभाग विभाग एक लोड वाले क्षेत्र में बसों की संख्या कम करने की तैयारी में है. इससे की मुनाफा बड़े और घाटा कम हो. ज्ञात हो कि विभाग लगातार बसों के संचालन को बेहतर करने और यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने की तमाम योजनाएं लागू कर रहा है.