लखनऊ : अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी काफी जोर शोर से चल रही है. जहां उत्तर प्रदेश सरकार व पर्यटन विभाग इस बार 21 लाख दीप जलाकर इस दीपोत्सव को गिनीज वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में दर्ज करने की तैयारी में है, वहीं उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने इस दीपोत्सव को वैश्विक परिवेश पर सभी को शामिल करने के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी कोने से लेकर विदेश के किसी भी शहर से अपने घर से बैठकर दीपोत्सव में दीपदान कर सकता है. पर्यटन विभाग और अयोध्या जिला प्रशासन मिलकर इस योजना को क्रियान्वित कर रहा है. पर्यटन विभाग ने holy ayodhya नाम से एक मोबाइल ऐप तैयार करवाया है, जिससे लोग आसानी से ई पोस्टों में घर बैठे ही जुड़ सकते हैं.
विदेशों में भी रह रहे भारतीय हो सकते हैं शामिल :प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग मुकेश मेश्राम ने बताया कि 'दीपोत्सव के आयोजन से न केवल पूरे देश भर के लोग जुड़ना चाहते हैं, बल्कि विदेशों में भी रह रहे भारतीय इस ऐप का प्रयोग कर शामिल हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह मोबाइल ऐप एंड्राइड व एप्पल प्लेटफार्म पर भी मौजूद है, उस पर कोई भी व्यक्ति इसे डाउनलोड कर सकता है. उन्होंने बताया कि इसके बाद कोई भी व्यक्ति इस ऐप के माध्यम से दीपोत्सव में अपने नाम से अपने परिवार के नाम से या ऐसे भी जितने चाहे दीये दान कर सकता है. इस ऐप पर आने वाली सभी रिक्वेस्ट को अयोध्या जिला प्रशासन देखेगा और वह लोगों द्वारा जितने दीपक जलाने की डिमांड की गई होगी उतने दीये दीपोत्सव में जलाएगा. इस ऐप के माध्यम से तय की गई सहायता राशि डोनेट कर कोई भी व्यक्ति दीपोत्सव में दीये जलवा सकता है.'