संविधान के खिलाफ है नागरिकता संशोधन बिल: ओमप्रकाश राजभर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने संसद में नागरिकता संशोधन बिल पेश किए जाने पर केंद्र की भाजपा सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि संविधान को ताक पर रखकर सारे काम हो रहे हैं.
ओमप्रकाश राजभर.
लखनऊ: संसद में पेश किए गए नागरिकता संशोधन विधेयक पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि यह बिल संविधान के खिलाफ है. देश में नफरत पैदा करने की साजिश हो रही है.
- पूर्व कैबिनेट मंत्री राजभर ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि सिर्फ कैसे हिंदू हमको वोट दें, यही खेल हो रहा है.
- संविधान को ताक पर रखकर सारे काम हो रहे हैं.
- राजभर ने कहा कि हम नागरिक संशोधन बिल का विरोध करते हैं.
- भारत में रहने वाला व्यक्ति अगर उसका मतदाता सूची में नाम है तो वह भारत का नागरिक है.
- सुभासपा उनके साथ हैं, जिनको हटाने की बात की जा रही है. भाजपा जो करना चाह रही है, वह जीवन में नहीं हो सकता है.