उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सावधान! यूपी में ओमिक्रोन की दहशत, तेजी से पांव पसार रहा डेल्टा वैरिएंट - उत्तर प्रदेश के कोरोना मुक्त जिले

उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के केस. डेल्टा वैरिएंट के भी मिले केस. देश में सर्वाधिक यूपी में 9 करोड़ 4 लाख से अधिक किए गए कोरोना टेस्ट. डब्ल्यूएचओ (World Health Organization) के मानक से अधिक है. एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर की जा रही 42.3 लोगों की जांच. उत्तर प्रदेश के उन्नाव, सुल्तानपुर, श्रावस्ती समेत 42 जिलों में नहीं है एक भी एक्टिव केस.

यूपी में ओमीक्रोन की दहशत
यूपी में ओमीक्रोन की दहशत

By

Published : Dec 20, 2021, 8:52 AM IST

लखनऊःचीन से निकले खतरनाक कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण का भय बरकरार है. दरअसल, लोगों के बीच खतरनाक वायरस कभी ब्लैक फंगस तो कभी ओमिक्रोन (Omicron) के रूप में मौजूद है. आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. यूपी में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक से दहशत बरकरार है. अभी तक इसके दो मरीज मिल चुके हैं. इसके साथ ही डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) के केस भी मिल रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में रविवार को 1 लाख 70 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 23 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं 106 मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. देश में सर्वाधिक यूपी में 9 करोड़ 4 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ (World Health Organization) के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस मिले हैं. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट पाया गया, जबकि गाजियाबाद में दो लोगों में ओमीक्रोन वैरिएंट पाया गया.

यह भी पढ़ें- हर खांसी और बुखार नहीं है ओमीक्रोन, जानिए कोरोना के नए वैरिएंट के सही लक्षण


ओमिक्रोन के 2 मरीज, 80 हजार निगरानी समिति अलर्ट
स्टेट कोविड सर्विलांस ऑफिसर डॉक्टर विकाससेंदु के मुताबिक 17 दिसम्बर को महाराष्ट्र से गाजियाबाद आए दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. विदेश यात्रा या ओमिक्रोन प्रभावित राज्यों से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांचें हो रही हैं. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैंपल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है. अब तक तीन चरणों में 89 सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. पहले चरण के 22 सैम्पल में 21 में डेल्टा वैरिएंट मिला है. जिसमें से एक सैम्पल खराब निकला है. दूसरे चरण के 24 सैम्पल की टेस्ट की गई इसमें दो में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है.

यूपी में ओमीक्रोन की दहशत
यूपी में 196 पर पहुंची एक्टिव केस की संख्याराज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 196 पर पहुंच गई है. वहीं प्रशासन द्वारा तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 549 में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम जारी है. इसमें से 528 प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए हैं.उत्तर प्रदेश के कोरोना मुक्त जिले उत्तर प्रदेश के 42 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है, इन जिलों में उन्नाव, सुल्तानपुर, श्रावस्ती ,शाहजहांपुर, रामपुर, प्रतापगढ़, पीलीभीत, मुरादाबाद, मिर्जापुर, मऊ, महोबा, ललितपुर, लखीमपुर- खीरी, कुशीनगर, कौशांबी, कासगंज, जालौर, हाथरस, हरदोई, हापुड़, हमीरपुर, फिरोजाबाद, इटावा, चित्रकूट, चंदौली, बुलंदशहर, बिजनौर, भदोही, बहराइच, बस्ती, बलरामपुर, बागपत, बदायूं, आजमगढ़ ,अयोध्या ,अमरोहा, औरैय्या आदि जनपद शामिल हैं जो कि कोरोना मुक्त हो गए हैं. हर रोज घट-बढ़ रहे मरीजअगस्तः 1अगस्त को 36 मरीज, 2 अगस्त को 25, वहीं 3 अगस्त को 65 रोगी पाए गए. इसके अलावा 4 अगस्त को 61, 5 अगस्त को 34, 6 अगस्त को 41, 7 अगस्त को 28, 8 अगस्त को 58, 9 अगस्त को 23, 10 अगस्त को 20, 11 अगस्त को 27 व 12 अगस्त को 43 मरीज मिले हैं. वहीं माह में सर्वाधिक मौतें 12 अगस्त को हुई. 13 अगस्त को 33 मरीज मिले. 14 अगस्त को 42, 15 अगस्त 72 नए मरीज पाए गए. 16 अगस्त को 17 नए मरीज मिले. 17 अगस्त को 27 मरीज, 18 अगस्त को 29, 19 अगस्त को 26, वहीं 20 अगस्त को 26, 21 अगस्त को 19, 22 अगस्त को 19 व 23 अगस्त को 7 व 24 को 28, 25 को 22, 26 को 19, 27 को 21, 28 को 26 केस, 29 को 15, 30 को 21, 31 को 19 केस मिले.सितंबरः 1सितम्बर को 19 मरीज, 2 को 36 व 3 सितम्बर को 18, 4 सितंबर को 26 मरीज, 5 सितम्बर को 18 केस, 6 सितम्बर को 12 केस, 7 सितंबर को 22, 8 सितंबर को 16, 9 सितम्बर को 11, 10 सितम्बर को 10 केस मिले, 11 सितम्बर 14, 12 सितम्बर 21, 13 सितम्बर को 14 केस, 14 सितम्बर को 33 केस, 15 सितम्बर को 19 केस, 16 सितम्बर को 24 केस, 17 सितम्बर को 18 केस मिले, 18 सितम्बर को 9 केस, 19 सितम्बर को 17 केस, 20 सितम्बर को 20, 21 सितम्बर को 13 केस, 22 सितम्बर को 17 केस, 23 सितम्बर 11, 24 सितम्बर 28 केस, 25 सितम्बर 14 केस, 26 सितम्बर को 11, 27 सितम्बर को 7 केस मिले, 28 सितम्बर को 18, 29 सितंबर 8 मरीज, 30 सितंबर 14 केस मिले. अक्टूबरः 1 अक्टूबर को 24, 2 अक्टूबर को 14 केस, 3 अक्टूबर 13 केस मिले, 4 अक्टूबर को 16 केस, 5 अक्टूबर 21 केस, 6 अक्टूबर को 9 केस, 7 अक्टूबर को 15, 8 अक्टूबर को 11 केस मिले, 9 अक्टूबर को 11 केस, 10 अक्टूबर को 18 केस मिले, 11 अक्टूबर को 12 केस, 12 अक्टूबर 20 केस मिले, 13 अक्टूबर को 11केस मिले, 14 अक्टूबर को 14 केस, 15 अक्टूबर को 6, 16 अक्टूबर को 5, 17 अक्टूबर को 10, 18 अक्टूबर को 9, 19 अक्टूबर को 12, 20 अक्टूबर को 11, 21 अक्टूबर को 12 केस, 22 अक्टूबर 3 केस, 23 अक्टूबर को 13 केस,24 अक्टूबर 13 केस, 25 अक्टूबर को 7 केस, 26 अक्टूबर 5 केस, 27 अक्टूबर 13 केस, 28 अक्टूबर को 11 केस, 29 अक्टूबर 8 केस, 30 अक्टूबर 20 केस मिले, 31 अक्टूबर 6 केस मिले.नवंबरः 1 नवंबर को 3, 2 नवम्बर को 7 केस, 3 नवम्बर को 6, 4 नवम्बर 5, 5 नवम्बर को 4, 6 नवम्बर 7 केस मिले, 7 नवम्बर 11 केस, 8 नवम्बर 8 केस, 9 नवम्बर को 11 केस, 10 नवम्बर को 14 केस मिले, 11 नवम्बर 10 केस मिले,12 नवम्बर को 10 केस, 13 नवम्बर 9 केस, 14 नवम्बर को 12 मरीज मिले, 15 नवम्बर को 7 केस, 16 नवम्बर को 9 केस,17 नवम्बर 6 केस, 18 नवम्बर 12, 19 नवम्बर 12 केस, 20 नवम्बर 7 केस, 21 नवम्बर 10 केस,22 नवम्बर 12, 23 नवम्बर को 3 केस, 24 नवम्बर 10 केस, 25 नवम्बर को 6 केस, 26 नवम्बर को 8 केस, 27 नवम्बर 5 केस, 28 नवम्बर को 9 मिले,29 नवम्बर 5 और 30 नवम्बर को 12 केस मिले। दिसम्बरः 1दिसम्बर 7 केस, 2 दिसम्बर 12 केस, 3 नवम्बर 9 केस, 4 दिसम्बर को 27 केस, 5 दिसम्बर 29 केस, 6 दिसम्बर को 10 केस, 7 दिसम्बर 9 केस, 8 दिसम्बर 10 केस, 9 दिसम्बर को 9 केस, 10 दिसम्बर 16 केस, 11 दिसम्बर को 16 केस, 12 दिसम्बर 16 केस, 13 दिसंबर 19 केस, 14 दिसम्बर 20 केस, 15 दिसम्बर 19 केस, 16 दिसम्बर को 12 केस, 17 दिसम्बर को 22 केस मिले, 18 दिसम्बर को 33 केस मिले, 19 दिसम्बर को 23 केस.अब 0.01 फीसद से कम पॉजिटीविटी रेटमरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 2.02 से अब 2 फीसद रह गई है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 0.01 फीसद है. जून में उत्तर प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट रहा.98.7 फीसद पर रिकवरी रेट30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 196 हो गयी है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.7 फीसद हो गई है. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details