उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : फूल बरसा कर किया गया पुलिस का स्वागत - coronavirus news

यूपी के लखनऊ में एलडीए कॉलोनी में पहुंची पुलिस का वृद्ध महिला ने फूल बरसाकर स्वागत किया. महिला ने बताया कि उनके पति शाम को घर से कहीं चले गए थे. जिन्हें पुलिस ने देर रात ढूंढ निकाला. पुलिस की इस मदद के लिए वह आजीवन ऋणी रहेंगी.

etv bharat
वृद्ध महिला ने फूल बरसाकर पुलिस का स्वागत किया

By

Published : Apr 21, 2020, 10:26 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ के एलडीए कॉलोनी में घर पर पहुंची पुलिस का मौजूद महिलाओं ने फूल बरसा कर स्वागत किया. स्वागत से अभिभूत पुलिसकर्मियों ने महिला का धन्यवाद किया. मामले की जानकारी करने पर घर में मौजूद वृद्ध महिला ने बताया- मेरे पति शाम को घर से कहीं चले गए थे. काफी ढूंढने पर उनका पता नहीं चला तो पुलिस को रात में 2:30 बजे सूचना दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुबह 5 बजे मेरे पति को ढूंढ लिया. पुलिस की इस मदद के लिए मैं आजीवन ऋणी रहूंगी.

वृद्ध महिला ने फूल बरसाकर पुलिस का स्वागत किया

महिलाओं ने फूल बरसा कर पुलिस का किया स्वागत

राजधानी लखनऊ के एलडीए कॉलोनी सेक्टर डी स्थित मकान में पीसी वाजपेई जो कि पूर्व नेत्र रोग विशेषज्ञ और सीएमओ भी रह चुके हैं. शनिवार को 5 बजे पीसी वाजपेई अपने घर से निकलकर कहीं चले गए. परिवार वालों ने जब खोजबीन की तो उनका पता नहीं चल सका. घर में मौजूद वृद्ध महिला ने एडीसीपी चिरंजीव सिन्हा को सुबह 2:27 पर फोन करके पूरे मामले से अवगत कराया. एडीसीपी चिरंजीव सिन्हा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस को डॉक्टर पी सी वाजपेई को ढूंढने के लिए कहा.

कृष्णा नगर थाने के इंस्पेक्टर धीरेंद्र उपाध्याय डॉक्टर वाजपेई की पत्नी रंजना वाजपेई को लेकर मौके पर पहुंचे. रंजना बाजपेई ने डॉक्टर वाजपेई की पहचान की. उसके बाद डॉक्टर वाजपेई को जीप में बैठाकर घर तक छोड़ा. इसका धन्यवाद करने के लिए महिला ने पुलिस पर फूल बरसा कर स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details