लखनऊ: बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार दोपहर एक वृद्ध ने ट्रक के आगे आकर आत्महत्या कर ली. वृद्ध को ट्रक के आगे कूदता देख स्थानीय लोगों ने दौड़कर उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक वृद्ध को कुचलता हुआ निकल गया. इस घटना में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं ट्रक चालक वाहन सहित मौके से भाग निकला.
बंथरा क्षेत्र में स्थित गढी चुनौटी गांव के निवासी किशोर दास माली का काम करते थे. अपने घर के किसी बात को लेकर मानसिक रूप से परेशान थे. इसी बात को लेकर वृद्ध कानपुर रोड पर स्टेट बैंक के सामने डिवाइडर पर खड़े थे. जब लोगों ने उन्हें डिवाइडर पर खड़ा देखा, तो उसे बचाने दौड़ पड़े. तभी उधर से निकल रहे ट्रक के सामने अचानक किशोर दास कूद गए.
लखनऊः ट्रक के आगे कूदकर वृद्ध ने दी जान - वृद्ध ने की आत्महत्या
यूपी के लखनऊ में एक वृद्ध ने ट्रक के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बंथरा थाना
ग्रामीणों का कहना है कि किशोर दास बंथरा थाना क्षेत्र में स्थित मंदिर के पास सड़क पर खुदकुशी करने के लिए लेट गया था. जिसे स्थानीय लोगों ने बचा लिया था और मौके से गुजर रही पीआरवी के हवाले कर दिया था. लेकिन पीआरवी के लोग किशोर दास को वहीं आगे छोड़कर चले गए. बंथरा थाना प्रभारी रमेश कुमार रावत ने बताया कि पीआरबी पर तैनात पुलिसकर्मियों की शिकायत उन्हें मिली है. मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.