लखनऊ: जिले में हजरतगंज चौराहे के महात्मा गांधी मार्ग स्थित एक पुरानी जर्जर बिल्डिंग गिर गई. लॉकडाउन के चलते हजरतगंज में सामान्य दिनों की तरह भीड़ नहीं रहती है, जिसके चलते बिल्डिंग के गिरने के बाद भी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में भारी संख्या में पुरानी इमारतें बनी हुई है, जिनका आवासीय और कमर्शियल प्रयोग भी किया जाता है. हर बरसात में जिला प्रशासन और नगर निगम ऐसी बिल्डिंगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
लखनऊ: हजरतगंज में गिरी जर्जर बिल्डिंग, लॉकडाउन के चलते टला बड़ा हादसा - uttar pradesh news
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हजरतगंज चौराहे के पास एक पुरानी जर्जर बिल्डिंग धराशाई हो गई, जिससे उसके आसपास खड़ी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है
जिला प्रशासन और नगर निगम की यह बातें सिर्फ कागज तक ही सीमित रहती हैं. हर साल की तरह इस बार भी बरसात के पहले राजधानी लखनऊ में बिल्डिंग गिरने का मामला सामने आया है.