लखनऊ:राजधानी के केजीएमयू की तरफ से जारी की गई जांच रिपोर्ट में 126 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने कई तरह की व्यवस्था की है, लेकिन बावजूद इसके प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
126 नए कोरोना मरीज मिले
यूपी में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. केजीएमयू द्वारा 2709 कोरोना सैंपलों की जांच की गई. इन जांचों में 126 कोरोना के नए मरीज मिले, यह सभी मरीज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. सभी के सैंपल बीते दिनों केजीएमयू में जिला प्रशासन द्वारा भेजे गए थे. इसके बाद अब इनमें से 126 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.