लखनऊ:कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को अपने लखनऊ दौरे में पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों के साथ लंबी मंत्रणा की. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के अध्यक्ष नीरज कुंदन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में युवाओं से सीधा संपर्क करने की जिम्मेदारी एनएसयूआई को सौंपी गई है.
बेरोजगारी और देश में सकल घरेलू उत्पाद की गिरती दर ने युवाओं को भी सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. हमारी कोशिश युवाओं को देश के नव निर्माण अभियान से जोड़ने की है आज का युवा इमोशनल है लेकिन उसे गुमराह नहीं किया जा सकता।
प्रियंका गांधी संगठन के कामकाज की समीक्षा
प्रियंका गांधी के साथ हुई बैठक के बाद बाहर निकले एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि संगठन के कामकाज की समीक्षा के दौरान प्रियंका गांधी की ओर से बेहद सकारात्मक सुझाव मिले हैं. उन पर अमल कर संगठन को और प्रभावी बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने प्रदेश के सभी जिलों में एनएसयूआई के सांगठनिक ढांचे की जानकारी हासिल की है. कौन से जिले में संगठन कमजोर है कहां पदाधिकारी सक्रिय नहीं है. इस सब की जानकारी करने के बाद उन्होंने संगठन के प्रदेश प्रभारी ललितेश पति त्रिपाठी को जिम्मेदारी सौंपी है.