उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब 23 जिलों में होगा वैक्सीनेशन, पंजीकरण के लिए कल खुलेगा पोर्टल - 23 जिलों में होगा वैक्सीनेशन

प्रदेश सरकार ने 18-44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन में विस्तार करते हुए 5 और मंडल मुख्यालयों को जोड़ा है. सोमवार से मिर्जापुर, गोंडा, बांदा, आजमगढ़ व बस्ती में भी टीकाकरण शुरू होगा. इसके लिए रविवार को पंजीकरण शुरू होगा.

रविवार सुबह खुलेगा वैक्सीनेशन पोर्टल.
रविवार सुबह खुलेगा वैक्सीनेशन पोर्टल.

By

Published : May 15, 2021, 12:48 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में 18 से 44 साल की आयु के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान को विस्तार दिया गया है. सोमवार से सरकार ने 5 और मंडल मुख्यालयों पर युवाओं के वैक्सीनेशन का फैसला किया है. वहीं वैक्सीनेशन के लिए शनिवार तक फुल चल रहा स्लॉट अब आगे के लिए आवंटन होगा. इसके लिए रविवार सुबह 10 बजे पंजीकरण करा सकते हैं.

करीब 9 करोड़ लोगों का होना है वैक्सीनेशन
प्रदेश में लोगों को जनवरी से कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. सरकार ने पहले हेल्थ वर्करों के टीकाकरण का फैसला किया. इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर का वैक्सीनेशन शुरू हुआ. 60 वर्ष से ऊपर व 45 साल से अधिक बीमार लोगों के टीकाकरण की शुरुआत हुई. तीसरे चरण के तहत सरकार ने एक मई से 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत की.

हालांकि इनकी तादाद करीब 9 करोड़ है. सरकार अभी तक 18 जनपदों में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का वैक्सीनेशन करा रही थी, लेकिन अब इसमें विस्तार कर दिया गया है. सोमवार से मिर्जापुर, गोंडा, बांदा, आजमगढ़ व बस्ती में भी टीकाकरण अभियान शुरू होगा. ऐसे में 18 से 44 वर्ष तक का अभियान अब 23 जनपदों में हो जाएगा.

इसके लिए युवा वर्ग रविवार सुबह 10 बजे से पंजीकरण करा सकेंगे. इस दौरान लोग टीकाकरण केंद्र व तारीख भी बुक कर सकते हैं. देश में अब तक कुल 14,40,36,862 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. वहीं 18 से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग में अब तक 3,15,532 लोगों को पहली डोज लग चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details