लखनऊ: राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर में फिटनेस ग्राउंड लगभग बनकर तैयार हो गया है. फिटनेस ग्राउंड पर आने वाले दिनों में स्पेन की मशीनों से वाहनों की फिटनेस जांची जाएगी. वाहनों की फिटनेस सही पाए जाने पर ही प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. वहीं अगर गाड़ी फिट नहीं है तो किसी कीमत पर उसे सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा.
लखनऊ: स्पेन की मशीनों से होगी वाहनों की जांच - मशीनों से जांची
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अब वाहनों की फिटनेस मशीनों से जांची जाएगी. इसी कड़ी में पहले दिन दो गाड़ियों का ट्रायल भी किया गया है.
अब मशीनें चेक करेंगी वाहन
अब वाहनों की फिटनेस बताएगी स्पेन की मशीन-
- मशीनों से गाड़ियों की फिटनेस जांचने के लिए ट्रायल शुरू कर दिया गया है.
- पहले दिन दो गाड़ियों का ट्रायल किया गया है.
- जल्द ही फिटनेस ग्राउंड पर मशीनों से वाहनों की फिटनेस जांचने का काम शुरू किया जाएगा.
- वाहन का कोई भी जरूरी उपकरण फिट न होने पर कम्प्यूटर रिजेक्ट कर देगा.
- सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट 62 के तहत होगी इस तरह की जांच.