लखनऊ: पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए अब 15 जुलाई तक आवेदन किया जा सकेगा. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने सोमवार को आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया. कोरोना संक्रमण के बाद हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को टालने और नतीजों में हो रही देरी को देखते हुए प्रवेश परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह में कराने की तैयारी है.
राजधानी समेत प्रदेश भर में पॉलीटेक्निक संस्थानों की संख्या करीब 1350 है. इनकी करीब 1.32 लाख सीटों पर दाखिले के लिए सोमवार तक करीब 2.60 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किए. पिछले वर्षों के दौरान आए आवेदनों के मुकाबले संख्या बेहद कम है. खराब स्थिति को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि को 15 जून से बढ़ाकर 15 जुलाई करने का फैसला लिया गया है. अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से राजकीय, अनुदानित और निजी क्षेत्र की पॉलिटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश ले सकेंगे.
ऑनलाइन होगी परीक्षा
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने इस बार सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन परीक्षा कराने का फैसला लिया है. इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश भर में संचालित कॉलेजों के करीब 58 ट्रेंडो में दाखिले लिए जाएंगे. प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. प्रवेश परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएंगी. अभ्यर्थी हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में परीक्षा दे सकेंगे.
कुल सीटें
ए ग्रुप-1,12,442
बी से के ग्रुप-7,085
फॉर्मेसी-15,153
अब तक आवेदन-2,65,024