उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर रेलवे प्रशासन वैष्‍णो देवी के लिए 30 से चलाएगा समर स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग

उत्तर रेलवे प्रशासन ने माता वैष्णो देवी कटरा के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा. देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह ट्रेन 30 जून से 28 जुलाई तक हर शुक्रवार को लोहता से शाम 4.15 बजे चलकर रात 10.25 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 29, 2023, 2:25 PM IST

लखनऊ : उत्तर रेलवे प्रशासन माता वैष्‍णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 10 फेरों में लोहता से माता वैष्णो देवी कटरा के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 04249 लोहता माता वैष्णो देवी कटरा समर स्पेशल ट्रेन 30 जून से 28 जुलाई तक हर शुक्रवार को लोहता से शाम 4.15 बजे चलकर लखनऊ रात 10.25 बजे पहुंचेगी. 10 मिनट रुकने के बाद अगले दिन शाम 7.50 बजे माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. वापसी में 04250 माता वैष्णो देवी कटरा लोहता समर स्‍पेशल पहली से 29 जुलाई तक तक प्रत्येक शनिवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रात 11.20 बजे चलकर शाम 6.20 बजे
लखनऊ पहुंचेगी. यहां से चलकर मध्य रात्रि 12.45 बजे लोहता पहुंचेगी.

माता वैष्‍णो देवी के दर्शन के लिए समर स्पेशल ट्रेन.



निजी कार्यों में भी रेलकर्मी कर सकेंगे अर्धवेतन अवकाश का इस्तेमाल

रेलकर्मी अब अर्धवेतन अवकाश का इस्तेमाल मेडिकल अवकाश के साथ निजी कार्यों के लिए भी कर सकते हैं. इसकी अनुमति रेलवे प्रशासन की ओर से मिल चुकी है. पूर्वोत्तर रेलवे ओबीसी रेल कर्मचारी एसोसिएशन के जोनल महामंत्री एसबी यादव और मण्डल मंत्री संजय यादव ने बताया कि इस सुविधा के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे. अर्ध वेतन अवकाश को मेडिकल अवकाश के साथ ही अपने निजी कार्यों के लिए भी लिया जा सकेगा. इससे पहले यह अवकाश केवल मेडिकल अवकाश के रूप में ही मिलता था.

माता वैष्‍णो देवी के दर्शन के लिए समर स्पेशल ट्रेन.
आरपीएफ ने घर से भागी नाबालिग को किया बरामद आरपीएफ ने पूरबिया एक्‍सप्रेस से घर से भागकर आई नाबालिग को बरामद कर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि सुरक्षा नियंत्रण कक्ष लखनऊ से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 15280 पूरबिया एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-6 की सीट नंबर 72 पर एक लड़की घर से भागकर आई है. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ऑन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल के जवान ट्रेन के चारबाग स्टेशन पहुंचने पर गए. यहां कोच में लड़की मिली. पूछताछ में उसने अपना नाम व पता बताया. लड़की को लखनऊ पोस्ट आरपीएफ लाया गया, जहां से उसे चाइल्ड लाइन एहसास की टीम को सौंप दिया गया.

यह भी पढ़ें : Crime News : लखनऊ में लोकल अपराधियों को बाहरी चोर दे रहे चुनौती, पुलिस के लिए बने सिरदर्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details