लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे की ऐशबाग स्थित खाली जमीन पर आरडीएसओ की तरह केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग रेलवे महाप्रबंधक से की गई है. एनई (NE) रेलवे मजदूर यूनियन ने महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी से मुलाकात की. साथ ही यूनियन की तरफ से नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा. वहीं जीएम की तरफ से कई मांगों को पूरा करने का यूनियन नेताओं को भरोसा भी दिया गया है.
जीएम के समक्ष रखीं ये मांगें
यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि आरडीएसओ (RDSO) के साथ लखनऊ छावनी में सेना की जमीन पर केंद्रीय विद्यालय स्थापित है. ऐसे में शहरवासियों के बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देने के लिए ऐशबाग में रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर एक और केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए दी जा सकती है. पूर्वोत्तर रेलवे अपने कर्मचारियों के बेहतर उपचार के लिए 90 लाख रुपये एसजीपीजीआई (SPGPGI) को देता है, लेकिन बेड न मिलने की समस्या का सामना रेलकर्मियों को करना पड़ता है.