लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने परिचालनिक जरूरतों को ध्यान में रखकर 02512 कोचुवेली-गोरखपुर विशेष ट्रेन और 02522 एर्नाकुलम-विशेष गाड़ी के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया है. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
यह है ट्रेन का रूट और टाइमिंग
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 02512 कोचुवेली-गोरखपुर विशेष ट्रेन परिवर्तित समय के अनुसार कोचुवेली से सुबह 06:35 बजे चलकर कोल्लम से 07:35 बजे, कायांकुलम से 08.20 बजे, हरिपाद से 08.35 बजे, अम्बालाप्पुझा से 08.51 बजे, आलाप्पुझा से 09.05 बजे, चेरताला से 09.25 बजे, एर्नाकुलम से 10.45 बजे, अलुआ से 11.15 बजे, अंगामाली से 11.27 बजे, चलाकुडी से 11.40 बजे, इरिन्जलाकुडा से 11.48 बजे, त्रिषूर से 12.18 बजे, वाडाकानचेरी से 12.39 बजे, ओट्टप्पलम से 13.20 बजे, पालघाट से 13.50 बजे, काटपाडी से 20.55 बजे छूटकर शेष स्टेशनों पर पूर्व के निर्धारित समयानुसार ठहरते हुए गोरखपुर पहुंचेगी.