उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अजीत सिंह हत्याकांड मामले में 4 के खिलाफ गैर जमानती वारंट - ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह

राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. वहीं इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है.

अजीत सिंह ( फाइल फोटो)
अजीत सिंह ( फाइल फोटो)

By

Published : Feb 4, 2021, 3:33 PM IST

लखनऊः बीते 6 जनवरी को मऊ के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की विभूति खंड थाना क्षेत्र के कठौता चौराहे पर गैंगवार के दौरान हत्या हुई थी. इस मामले में कोर्ट ने प्रमुख 4 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. इन आरोपियों में विपुल सिंह, बंधन, अंकुर और राजेश तोमर के नाम शामिल हैं.

पुलिस दे रही दबिश
पुलिस ने आरोपियों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है लेकिन अभी तक इनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. अजीत सिंह की हत्या में आरोप है कि बंधन और राजेश तोमर ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी, जबकि अंकुर और विपुल सिंह ने इनकी मदद की थी. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.

मुख्य आरोपियों से पूछताछ
अजीत सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुंटू सिंह और अखंड सिंह से पुलिस पूछताछ कर चुकी है. पुलिस अब फरार चल रहे 25 हजार के इनामी राजेश तोमर, बंधन, अंकुर और विपुल सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. इन चारों आरोपियों पर अब कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका है.

क्या है इन पर आरोप
6 जनवरी को विभूति खंड के कठौता चौराहे पर अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बंधन और राजेश तोमर ने गोलियां बरसाई थी. वहीं विपुल और अंकुर पर आरोप है कि इन दोनों ने इस हमले में घायल शूटर राजेश तोमर के इलाज में मदद की थी. विभूति खंड पुलिस अभी घायल शूटर राजेश तोमर का पता नहीं लगा सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details