उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए कल से शुरू होगा नामांकन... - Voting in UP

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी. 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर नामांकन शुरू होगा. इसको लेकर चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

ईटीवी भारत
16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए कल से शुरू होगा नामांकन

By

Published : Jan 24, 2022, 9:02 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 9:58 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी. 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर नामांकन शुरू होगा. इस को लेकर चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.


उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी, शान्तिपूर्ण एवं कोविड सुरक्षित मतदान के लिये चुनाव की प्रक्रिया शुरु हो गयी है. तृृतीय चरण के मतदान हेतु 25 जनवरी को अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी की जाएगी.

इसके साथ ही तीसरे चरण के 16 जिलों में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर एवं महोबा की 59 विधान सभा सीटों के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी. तीसरे चरण की 59 विधान सभा सीटों में 15 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में कुल 2,15,75,430 (दो करोड़ पन्द्रह लाख पचहत्तर हजार चार सौ तीस) मतदाता हैं. इसमें 1,16,12,010 पुरुष मतदाता, 99,62,324 महिला मतदाता तथा 1,096 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का समय प्रातः 07ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है.


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार तीसरे चरण के नामांकन की अन्तिम तिथि 01 फरवरी मंगलवार है. नामांकन की जॉच दो फरवरी (बुधवार) को की जाएगी. चार फरवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को सम्पन्न होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी.

ये भी पढ़ेंः यूपी के महासंग्राम के इन सेनापतियों की सोशल मीडिया पर है लंबी-चौड़ी सेना...जरा जान लीजिए किसमें कितना दम है


जिन 59 विधान सभा सीटों के लिये नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी इसमें (78) हाथरस (अ0जा0), (79) सादाबाद़, (80) सिकन्दरा राऊ, (95) टूण्डला (अ0जा0), (96) जसराना, (97) फिरोजाबाद, (98) शिकोहाबाद, (99) सिरसागंज, (100) कासगंज, (101) अमॉपुर, (102) पटियाली, (103) अलीगंज, (104) एटा, (105) मारहरा, (106) जलेसर (अ0जा0), (107) मैनपुरी, (108) भोगांव, (109) किशनी (अ0जा0), (110) करहल, (192) कायमगंज (अ0जा0), (193) अमृतपुर, (194) फर्रूखाबाद, (195) भोजपुर, (196) छिबरामऊ, (197) तिर्वा, (198) कन्नौज (अ0जा0), (199) जसवन्तनगर, (200) इटावा, (201) भरथना (अ0जा0), (202) बिधूना, (203) दिबियापुर, (204) औरैया (अ0जा0), (205) रसूलाबाद (अ0जा0), (206) अकबरपुर-रनिया, (207) सिकन्दरा, (208) भोगनीपुर, (209) बिल्हौर (अ0जा0), (210) बिठूर, (211) कल्याणपुर, (212) गोविन्दनगर, (213) सीसामऊ, (214) आर्यनगर, (215) किदवई नगर, (216) कानपुर कैण्टोनमेंट, (217) महराजपुर, (218) घाटमपुर (अ0जा0), (219) माधौगढ़, (220) कालपी, (221) उरई (अ0जा0), (222) बबीना, (223) झांसी नगर, (224) मऊरानीपुर (अ0जा0), (225) गरौठा, (226) ललितपुर, (227) महरौनी (अ0जा0), (228) हमीरपुर, (229) राठ (अ0जा0), (230) महोबा एवं (231) चरखारी विधान सभा सीट शामिल हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी सुविधा वेब पोर्टल suvidha.eci.gov.in के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन कर आवेदन पत्र की कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा कर सकते हैं. कोविड-19 महामारी के दृृष्टिगत नामांकन के समय किसी भी प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी.

58 सीटों के लिए 658 दावेदार मैदान में

विधानसभा चुनाव के पहले दौर की 58 सीटों के लिए 658 दावेदार मैदान में हैं. 152 के नॉमिनेशन खारिज किए गए हैं. आगरा की बाह सीट पर सबसे अधिक 19 दावेदार हैं. 10 फरवरी को वोटिंग होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 24, 2022, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details