लखनऊ: मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार लेसा सिस गोमती क्षेत्र लखनऊ के अंतर्गत संचालित होने वाले 37 कोविड-19 अस्पताल में 24×7 विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय अवर अभियंताओं को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है. ये नोडल अधिकारी हर कोविड-19 अस्पताल का स्वयं निरीक्षण करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि बिना किसी विद्युत व्यावधान के अनवरत विद्युत आपूर्ति संचालित होती रहे.
निर्देश दिया गया है कि हॉस्पिटल के आंतरिक विद्युत यंत्र की स्थिति को भी निरीक्षण में अंकित करें और विद्युत सुरक्षा निदेशालय को हर अस्पताल का निरीक्षण करके विद्युत तंत्र दुरुस्त होने का प्रमाण पत्र निर्गत भी करें.