उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः प्रमुख सचिव के दौरे में व्यस्त हुए सभी अधिकारी, तहसील से मायूस लौटे फरियादी

लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के निरीक्षण पर लखनऊ में नियुक्त नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी पहुंचे. इस दौरान जिला प्रशासन के तमाम प्रशासनिक मौजूद रहे. वहीं फरियादी को अधिकारियों के व्यस्त होने के चलते मायूस घर लौटना पड़ा.

तहसील से मायूस लौटे फरियादी.

By

Published : Nov 25, 2019, 8:02 PM IST

लखनऊःराजधानी के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी सोमवार को मोहनलालगंज तहसील के निरीक्षण पर पहुंचे. इस दौरान जिला प्रशासन के तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. वहीं अधिकारी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे फरियादियों और मीडिया से दूरी बनाते हुए बंद कमरे में चर्चा करने चले गए.

मोहनलालगंज तहसील के निरीक्षण पर पहुंचे नोडल अधिकारी.

घंटों बंद कमरे में चल रही वार्ता से फरियादी मायूस होकर लौटे गए. लखनऊ के नोडल अधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल और एडीएम प्रशासन श्री प्रकाश गुप्ता मौजूद रहे. एक फरियादी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसके बेटे का कुछ समय पहले एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी.

वहीं फरियादी ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली सहायता के लिए अप्लाई किया था, जिसे अपात्र घोषित कर दिया है. फरियादी काफी दिनों से तहसील के चक्कर लगा रहा था, लेकिन उसकी बात सुनी नहीं जा रही. फरियादी ने बताया कि आज सुबह से इंतजार कर रहा है, लेकिन अब तक अधिकारियों के पास उससे मिलने का समय नहीं है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: नोडल अधिकारी ने तहसील का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details