उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: नोडल अधिकारी ने क्वारंटाइन सेंटरों का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नोडल अधिकारी दीपक कुमार ने कई क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्वारंटाइन में रह रहे लोगों और वहां की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

etv bharat
क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण करते नोडल अधिकारी.

By

Published : Apr 25, 2020, 8:28 PM IST

लखनऊ:राजधानी के क्वारंटाइन सेंटरों का नोडल अधिकारी दीपक कुमार निरीक्षण करने पहुंचे. क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों से वहां मिल की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उनके साथ नोडल अधिकारी दीपक कुमार, नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी, जोनल 8 के जोनल सुजीत श्रीवास्तव और सरोजिनी नगर उप जिलाधिकारी भी मौजूद रहे.

क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण करते नोडल अधिकारी.

पीजीआई के डॉक्टरों को किया गया क्वारंटाइन
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में स्थित पिकैडली होटल को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां पर पीजीआई के डॉक्टरों को क्वारंटाइन किया गया है. शनिवार को नोडल अधिकारी दीपक कुमार, नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी, जोनल 8 के जोनल सुजीत श्रीवास्तव और सरोजिनी नगर उप जिलाधिकारी के साथ पिकैडली होटल पहुंचे.

क्वारंटाइन के बाद भेजा जाता है ड्यूटी पर
नोडल अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि यहां पर पीजीआई के डॉक्टरों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन किया जाता है. उसके बाद फिर से उन्हें ड्यूटी पर भेजा जाता है, यही क्रम लगातार चलता रहता है. 7 दिन ड्यूटी के बाद दोबारा उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाता है. समय पूरा होने पर उनकी जांच में रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें दोबारा हॉस्पिटल भेजा जाता है.

पिकैडली होटल में 50 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. यहां पर उनके खाने-पीने के लिए उचित व्यवस्था की गई है. होटल स्टाफ ने बताया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी के लिए एक-एक मीटर की दूरी पर टेबल लगाई जाती है. साथ ही साफ-सफाई का पूरा विशेष ध्यान रखा जाता है.
दीपक कुमार, नोडल अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details