लखनऊ: राजधानी में कोरोना मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. बिना ऑक्सीजन वाले निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल घोषित कर दिया है और फोन नंबर भी जारी कर दिए हैं. वहीं, जब परिजनों ने कोरोना मरीज को भर्ती करने के लिए फोन किया तो ऑक्सीन न होने के बात कहकर अस्पतालों ने हाथ खड़े कर दिए.
बिना निरीक्षण के 17 निजी अस्पतालों को कोविड में तब्दील
जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान योजना से सम्बद्ध 17 निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल में तब्दील होने का दावा किया है. बिना स्थलीय निरीक्षण के इन सभी अस्पतालों को कोविड में बदल दिया गया और नंबर भी जारी कर दिए गए. इसमें कई ऐसे अस्पतालों में वेंटीलेटर खाली दिखाए गए. वहीं, निजी अस्पताल के प्रभारियों का कहना है कि बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के मरीज किस तरह भर्ती करें. जिला प्रशासन से सिलेंडर दिलाए जाने का अनुरोध किया गया है, मगर सिलेंडर नहीं मिल पाए हैं. वहीं, इस मामले में सीएमओ डाॅ. संजय भटनागर ने चुप्पी साध ली.