उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाबरी मस्जिद मुकदमे पर सौदेबाजी कबूल नहीं: जमीयत उलमा - जमीयत उलमा की प्रेस कांफ्रेंस

राजधानी लखनऊ में आज जमीयत उलमा के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना मतिनुल हक ओसामा ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा है कि बाबरी मस्जिद मुकदमे पर किसी भी तरह की सौदेबाजी कबूल नहीं है.

जमीयत उलमा के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना मतिनुल हक ओसामा.

By

Published : Sep 18, 2019, 9:42 PM IST

लखनऊ:देश का सबसे बड़ा मुकदमा अयोध्या विवाद इन दिनों फिर सुर्खियों में है. कोर्ट ने सभी पक्षों को 18 अक्टूबर तक अपनी दलीलें देने का वक्त तय किया है. वहीं दूसरी तरफ सुन्नी वक्फ बोर्ड ने इस मामले को लेकर एक बार फिर से मध्यस्थता की बात कही है, जिसके विरोध में मुसलमानों का बड़ा संगठन जमीयत उलमा अब उतर आया है.

बाबरी मस्जिद पर बोलते जमीयत उलमा के प्रदेश अध्यक्ष
जमीयत उलमा ने की प्रेस कांफ्रेस-राजधानी लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में जमीयत उलमा के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना मतीन उल हक ओसामा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुन्नी वक्फ बोर्ड की मध्यस्थता को लेकर उठाई गई मांग का विरोध किया. मौलाना मतीन उल हक ओसामा ने सुन्नी वक्फ बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बाबरी मस्जिद मामले में किसी भी तरह की सौदेबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं ओसामा ने सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ज़ुफर फारुकी पर सवाल सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि आखिर क्या वजह है जो सुनवाई के अंतिम समय में आकर पुराने वकीलों को हटाया गया.

ये भी पढ़ें:-लखनऊ: जन औषधि केंद्र पर बेची जा रही प्राइवेट दवाईयां, नहीं दिया जाता बिल

अगर समझौता हो जाता है तो यह बहुत अच्छी बात होगी. लेकिन हमें किसी भी कीमत पर सौदेबाजी कुबूल नहीं है. मौलाना ने चेयरमैन से अपील करते हुए ऐलान किया कि अगर उन्होंने अपना रवैया नहीं बदला तो हमको सुन्नी वक्फ बोर्ड के कार्यालय के सामने बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन और धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
-मौलाना मतिनुल हक ओसामा, प्रदेश अध्यक्ष, जमीयत उलमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details