लखनऊ:पूरे देश में ठंड का आगाज हो चुका है. शीतलहर ने उत्तर भारत को अपने आगोश में ले रखा है. दो दिन पहले प्रदेश में जोरदार बारिश भी हुई है, जिससे चलते ठंडक चरम पर पहुंच गई है. इस ठंडक का सबसे ज्यादा असर सड़क पर सोने वाले लोगों पर होता है. जोरदार ठंड पड़ने के बावजूद भी शहर में कहीं भी अलाव का इंतजाम नहीं हुआ है.
ठंड ने दिखाया असर
आधा दिसंबर बीत चुका है. अब ठंड ने भी असर दिखाना शुरू कर दिया है. दो दिन पहले शहर में दिनभर बारिश भी हुई, जिससे ठंड और बढ़ गई है. कड़क ठंड की वजह से लोग भी बाहर निकलने में संकोच कर रहे हैं.
जिला प्रशासन की तैयारी नहीं
जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी कुछ भी नहीं की गई है, जो लोग बाहर खुले में रहते हैं. उनके लिए आफत है. नगर निगम और जिला प्रशासन को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. किसी भी चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है.
नगर आयुक्त ने दिया बयान
ईटीवी भारत ने जब लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी से इस मसले पर पूछा तो उन्होंने बताया कि दो दिन से ठंड काफी बढ़ गई है. इसके मद्देनजर व्यवस्था की जा रही है.