लखनऊ:उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सहयोगी दल निषाद पार्टी ने आगामी लोक सभा चुनावों की तैयारी तेज कर दी है. इसके लिए पार्टी सुप्रीमों संजय निषाद ने यूपी की पांच नदियों के किनारे बसे 27 जिलों के लिए खास प्लान भी तैयार कर लिया है, जहां से वो लोक सभा चुनाव की तैयारी को अमली जामा पहनाएंगे.
मंगलवार को निषाद पार्टी अध्यक्ष व योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी लोक सभा सीटों के लिए निषाद पार्टी तीन स्तरीय रणनीति पर काम कर रही है. प्रथम स्तर में पार्टी उत्तर प्रदेश की पांच नदियों गंगा, यमुना, बेतवा, घाघरा राप्ती के किनारे की बसी 27 मछुआ बहुलता वाली सीटों पर तैयारी करेगी.
इन 27 लोकसभा क्षेत्रों में मछुआ समाज (केवट, मल्लाह, बिंद, धीवर, रैकवार, बाथम, तुरैहा, कश्यप, निषाद समेत 17 उपजातियों) के मतदाता 4.5 लाख से अधिक हैं. ऐसे में इन 27 सीटों पर बूथ कमेटी, ब्लॉक कमेटी को दुरुस्त कर मछुआ समाज को पार्टी और संगठन से जोड़ना है. निषाद के मुताबिक, अन्य 53 लोकसभा सीटों को दूसरे और तीसरे चरण में जोड़ा जायेगा, फिलहाल वो अभी प्रथम चरण की 27 लोकसभा सीटों पर विशेष तौर पर ध्यान दे रहे हैं.
पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए संजय निषाद ने कहा कि लोक सभा का चुनाव उनकी पार्टी अपने सिंबल पर गठबंधन में चुनाव लड़ेगी और 2024 में निषाद पार्टी संसद में अपना सिंबल पहुंचाएगी. मंगलवार को हुई निषाद पार्टी की बैठक में सभी प्रकोष्ठों में मुख्य बॉडी, महिला मोर्चा, निषाद पार्टी संगठन, युवा मोर्चा, राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद, आईटी सेल एवं मीडिया सेल के पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ मंदिर में पैसे लेकर स्पर्श दर्शन करवाने वाले 2 कर्मचारी गिरफ्तार