उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी वीजा और आधारकार्ड के साथ एक नाइजीरियन गिरफ्तार - लखनऊ क्राइम न्यूज

राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि युवक वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी रह रहा था.

पुलिस की गिरफ्त में नाइजीरियन नागरिक.
पुलिस की गिरफ्त में नाइजीरियन नागरिक.

By

Published : Jan 26, 2021, 10:41 PM IST

लखनऊ: राजधानी की सरोजनी नगर पुलिस ने एक नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि उसके वीजा की अवधि समाप्त हो गई थी. इसके बावजूद वह लखनऊ में निवास कर रहा था. इस बात की जानकारी लगते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. पकडे़ गए नागरिक का नाम आलूको उलवा टोबी जोन्स बताया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, नाइजीरियन नागरिक आलूको उलवा टोबी जोन्स काफी समय से कानपुर के नौबस्ता इलाके में रह रहा था. बताया जा रहा है कि वह वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी रह रहा था. सरोजनी नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान युवक को गिरफ्तार किया है.

पुलिस प्रवक्ता विपिन कुमार सिंह ने बताया की पुलिस अपराधियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही थी. उसी दौरान नाइजीरियन युवक को पकड़ा गया. जिससे पूछताछ की गई तो उसने अपना वीजा दिखाया. जिसकी समय सीमा काफी समय पहले ही समाप्त हो चुकी थी.

इसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं उसके पास से अवधि समाप्त मूल वीजा, पासपोर्ट, शादी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और बैंक पासबुक आदि सामान बरामद किया गया. पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details