उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

NEWS TODAY: दिनभर इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर

उत्तर प्रदेश में आज से शुरू होगी मेट्रो सर्विस...राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सम्मेलन को करेंगे संबोधित...सुशांत केस में एनसीबी आज रिया चक्रवर्ती से फिर करेगी पूछताछ... एक नजर आज की ताजातरीन और खबरों पर...

इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर
इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर

By

Published : Sep 7, 2020, 7:10 AM IST

  • उत्तर प्रदेश में आज से मेट्रो सर्विस
    उत्तर प्रदेश में करीब साढ़े 5 महीने बाद आज 7 सितंबर से राजधानी लखनऊ समेत नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में मेट्रो सर्विस शुरू होगी. इससे पहले बीते 4 सितंबर से ट्रायल रन कर सभी तकनीकी पहलुओं को दुरुस्त किया गया था. मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, इसके बाद ही उन्हें स्टेशन परिसर में प्रवेश मिलेगा. यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में प्रवेश से लेकर पूरी जर्नी के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
    आज से मेट्रो सेवा बहाल.
  • राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सम्मेलन को करेंगे संबोधित
    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राज्यपालों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने रविवार को एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी थी.
    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
  • राजस्थान रोडवेज आज से MP-UP और धार्मिक स्थलों के लिए चलाएगा अपनी बसें
    करीब 5 महीने के बाद अनलॉक 4.0 में राजस्थान रोडवेज अब उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के साथ ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के लिए बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है.
    राजस्थान रोडवेज.
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2020: JDU के खिलाफ चुनाव लड़ने पर LJP आज करेगी फैसला
    लोक जनशक्ति पार्टी बिहार के नेताओं के साथ सोमवार को एक अहम बैठक करेगी. इसमें यह तय किया जाएगा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव जनता दल युनाइटेड के खिलाफ लड़ा जाए या नहीं. हाल के समय में बिहार में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन के दोनों घटक दलों (LJP-JDU) में रिश्ते बिगड़े हैं.
    बिहार विधानसभा चुनाव 2020.
  • ड्रग्स को लेकर आज एक बार फिर से NCB की टीम रिया चक्रवर्ती से करेगी पूछताछ
    नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले में रविवार को अभिनेत्री एवं उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से करीब छह घंटे पूछताछ की थी. इसके बाद आज फिर NCB की टीमरिया चक्रवर्ती कोपूछताछ करने और उनका बयान दर्ज कराने के लिए बुलाएगी. इस बात की जानकारी एनसीबी उप महानिदेशक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) एम अशोक जैन ने दी.
    रिया चक्रवर्ती से होगी पूछताछ.
  • आज से झारखंड में जन स्वास्थ्य सर्वे
    कोविड 19 के मद्देनजर आज से झारखंड राज्य के सभी जिलों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गहन जन स्वास्थ्य सर्वे चलाया जाएगा. 14 सितंबर तक यह अभियान चलेगा.
    कोरोना के मद्देनजर जन स्वास्थ्य सर्वे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details