उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज दिन भर इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर...

योगी सरकार प्रदेश में चलाएगी तीन दिवसीय स्वच्छता अभियान. कोरोना को लेकर आज गृह मंत्रालय दिल्ली की समीक्षा करेगा. आज ICSE और ISC का परिणाम घोषित किया जाएगा. दिल्ली हाईकोर्ट पीपीई किट और डिस्पोजेबल फेस मास्क के निर्यात की रोक पर सुनवाई कर सकता है. इन बड़ी खबरों पर दिनभर रहेगी नजर.

news today
news today

By

Published : Jul 10, 2020, 6:58 AM IST

Updated : Jul 10, 2020, 7:39 AM IST

  • योगी सरकार प्रदेश में चलाएगी स्वच्छता अभियान
    कोविड-19 संक्रमण और संचारी रोगों के प्रसार को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तीन दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान चलाएगी. शुक्रवार, शनिवार और रविवार को यह अभियान चलेगा. यह अभियान ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में चलाया जाएगा.
    सीएम योगी
  • एशिया के सबसे बड़े सौर संयंत्र का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
    आज पीएम मोदी मध्य प्रदेश के रीवा में एशिया के सबसे बड़े सौर संयंत्र का उद्घाटन करेंगे. 750 मेगावाट के अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा.
    पीएम मोदी
  • ICSE और ISC का परिणाम आज किया जाएगा घोषित
    कक्षा 10 (ICSE) और कक्षा 12 (ISC) वर्ष 2020 के परीक्षा परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की तरफ से दोपहर 3:00 बजे परिणाम घोषित किए जाएंगे.
    ICSE और ISC का परिणाम
  • कोविड-19 से संबंधित वैज्ञानिक विकास को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश करेंगे बैठक
    विज्ञान और प्रौद्योगिकी को लेकर शुक्रवार को संसदीय बैठक होगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश की अध्यक्षता में समिति की बैठक की जाएगी. इस दौरान कोविड -19 महामारी से संबंधित वैज्ञानिक विकास पर अधिक पारदर्शिता की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
    पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश
  • गृह मंत्रालय आज दिल्ली में करेगा कोरोना की समीक्षा
    दिल्ली में कोविड 19 को लेकर गृह मंत्रालय समीक्षा करेगा. दिल्ली में बढ़ते कोरोना मरीजों का जायजा लेगा.
    दिल्ली हाईकोर्ट
  • दिल्ली हाईकोर्ट पीपीई किट और डिस्पोजेबल फेस मास्क के निर्यात की रोक पर कर सकता है सुनवाई
    पीपीई किट और डिस्पोजेबल फेस मास्क के निर्यात पर लगी रोक के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है.
    दिल्ली हाईकोर्ट
  • निजामुद्दीन मरकज के मामले में बांग्लादेश के नागरिकों को साकेत कोर्ट में किया जा सकता है पेश
    तबलीगी जमात से जुड़े बांग्लादेशी नागरिकों को आज दिल्ली के साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा. आज इस मामले की सुनवाई में फैसला आ सकता है.
    साकेत कोर्ट
  • नैनीताल हाईकोर्ट में पौड़ी के सुमाड़ी स्थित एनआईटी के स्थाई कैंपस निर्माण को लेकर सुनवाई आज
    पौड़ी के सुमाड़ी स्थित एनआईटी के स्थाई कैंपस निर्माण मामले में आज नैनीताल हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होगी. कैंपस के स्थाई निर्माण को लेकर कॉलेज के पूर्व छात्र जसवीर सिंह ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार समेत एनआईटी को जवाब पेश करने के आदेश दिए थे. मामले में लगातार सुनवाई हो रही है.
    नैनीताल हाईकोर्ट
  • उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है
    यूपी में लगातार बारिश हो रही है. वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश की भी मौसम विभाग ने चेतावनी दी है.
    भारी बारिश
Last Updated : Jul 10, 2020, 7:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details