हाथरस कांड पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
आज हाथरस कांड पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर अपने हलफनामे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कहा कि वह कोर्ट की निगरानी में हाथरस कांड की जांच चाहती है.
सात महीने बाद आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल
सिनेमा हॉल में एक के बाद एक सीट खाली रहेगी. सिनेमा हॉल में प्रवेश करने वालों को हमेशा मास्क पहने रहना पड़ेगा. हॉल की पूरी क्षमता के 50 फीसदी दर्शक ही अंदर आ सकेंगे. एसी का तापमान 23 डिग्री से ऊपर ही रखना होगा. सिनेमा हॉल के अंदर जाने के लिए मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप का होना जरूरी है. मूवी देखने के दौरान किसी तरह की चीजों को खाने और पीने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा.
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की 89वीं जयंती आज
पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी 89वीं जयंती पर देश कर रहा है नमन; देश भर में कई स्थानों पर उनकी याद में आयोजित किए जा रहे श्रद्धांजलि समारोह
पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम आज सीएम शिवराज सिंह की जनसभाएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज चंबल अंचल में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, चंबल अंचल में सीएम शिवराज सिंह चार सभाओं को संबोधित करेंग. जौरा विधानसभा के कोट सिरथरा में सुबह 11 बजे, दिमनी विधानसभा के जिगनी ग्राम में दोपहर 12.30 बजे, मेहगांव विधानसभा के गोरमी में दोपहर 1 बजे ,गोहद विधानसभा के मालनपुर में दोपहर 2.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.
आज मुरैना दौरे रहेंगे कमलनाथ
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज मुरैना दौरे पर रहेंगे. जहां विधानसभा उपचुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित करेंगे, और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उपचुनाव की तैयारी बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश देंगे.
मुंबई में आज भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
महाराष्ट्र के मुंबई और ठाणे समेत दूसरे इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. भारतीय मौसम विभाग, मुंबई ने बारिश को लेकर आज के लिए महाराष्ट्र के उत्तरी कोंकण क्षेत्र समेत मुंबई और ठाणे को रेड अलर्ट पर रखा है. यहां पर भारी बारिश की आशंका है.
मुंबई में आज से दौड़ेगी मेट्रो
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को सामाजिक दूरी के साथ मेट्रो चलाने की अनुमति दी गई. बृहस्पतिवार से मुंबई में मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा, लेकिन आम लोगों के लिए अभी लोकल ट्रेन नहीं चलेगी और न ही मंदिर के कपाट खुलेंगे.
आज से जोजिला सुरंग का निर्माण कार्य होगा शुरू, नितिन गडकरी करेंगे पहला विस्फोट
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को 14.15 किलोमीटर लंबी जोजिला सुरंग के निर्माण कार्य के लिये पहले विस्फोट प्रक्रिया का उद्घाटन करेंगे. इस सुरंग के बनने से श्रीनगर घाटी और लेह के बीच बारहमासी संपर्क सुविधा मिल सकेगी.
आईपीएल में आज किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगी टक्कर
बृहस्पतिवार को आईपीएल मुकाबले में केएल राहुल की किंग्स इलेवन को विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की चुनौती का सामना करना है. किंग्स इलेवन पंजाब को सात मैचों में से छह में हार का सामना करना पड़ा है.
केएल राहुल और विराट कोहली