लखनऊ : उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की पुत्री के विवाह में मंगलवार को उत्तर प्रदेश और देश के कई दिग्गजों का जमावड़ा लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क के बहुउद्देशीय क्षेत्र में लगेगा. उपमुख्यमंत्री के पुत्री का विवाह दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा. जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और मंत्रिमंडल के अधिकांश सदस्य शामिल होंगे.
News of Deputy CM : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की पुत्री के विवाह में शामिल होंगे योगी, राजनाथ और पुष्कर धामी समेत कई दिग्गज - डिप्टी सीएम की खबर
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (News of Deputy CM) की पुत्री वेदिका का वैवाहिक समारोह मंगलवार को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क के बहुउद्देशीय क्षेत्र में है. इस आयोजन में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को ही लखनऊ आ गए थे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गजों के पहुंचने का सिलसिला जारी है.
समारोह को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को ही लखनऊ पहुंच चुके हैं. जहां पहले उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री के साथ ही बृजेश पाठक की पुत्री के विवाह में शामिल होंगे. लखनऊ से सांसद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं. महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षा मंत्री अपराह्न 3:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से वह सीधे जनेश्वर मिश्र, पार्क गोमतीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की बेटी वेदिका और दामाद आयुष के विवाहोत्सव में सम्मिलित होंगे. जनेश्वर मिश्र पार्क से वापस एयरपोर्ट जाएंगे और सायं 4:30 दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
इस समारोह में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लगभग सभी बड़े नेता शामिल होंगे. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी के प्रत्येक सदस्य, सभी विधायक और सांसद और अन्य अधिकारी व नेता मौजूद रहेंगे.