उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवनिर्वाचित पार्षदों को कार्यकारिणी और सदन की बैठक का इंतजार, कही यह बात

नगर निगम चुनाव परिणाम के बाद शपथ ग्रहण समारोह भी हो चुका है. कार्यकारिणी और सदन की पहली बैठक न होने पर जानिए नवनिर्वाचित पार्षदों ने क्या कहा?

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 6, 2023, 5:26 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी में शहर की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो चुका है, लेकिन अब तक कार्यकारिणी और सदन की पहली बैठक नहीं आयोजित की जा सकी है. इसको लेकर पार्षदों की तरफ से मांग भी की जा रही है कि शहर के विकास कार्यों से जुड़े प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान करने के लिए सदन की बैठक जल्द से जल्द हो. पार्षदों को इंतजार है कि कार्यकारिणी और सदन की पहली बैठक हो और उनके क्षेत्र से जुड़े प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की जा सके, जिससे राजधानी लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्रों में विकास कार्य रफ्तार पकड़ सकें.

a


कार्यकारिणी की बैठक बुलाने और सदन की पहली बैठक को लेकर ईटीवी भारत ने राजधानी के नवनिर्वाचित पार्षदों से बात की. पार्षद संतोष राय कहते हैं कि 'महापौर से हमने मांग की है, जल्द से जल्द कार्यकारिणी की बैठक और सदन की बैठक बुलाई जाए. नगर निकाय चुनाव देर में होने की वजह से तमाम सारे विकास कार्य अटके हुए हैं. बरसात आने वाली है और सभी नाले साफ होने हैं. कुछ काम चल रहे हैं, लेकिन कुछ काम अधिकारियों ने जानबूझकर रोक रखे हैं. कहते हैं कि चुनाव प्रक्रिया अलग है, लेकिन काम लगातार होते रहना चाहिए. हम लोग सभी पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों में लग गए हैं. जनता को जवाब हम लोगों को देना पड़ता है. हम चाहते हैं कि सदन की बैठक हो जाए ताकि जो भी नीतिगत निर्णय हैं शहर के विकास को लेकर सफाई को लेकर वह आगे बढ़ सके. कार्यकारिणी और सदन की बैठक जल्दी हो जाएगी तो विकास कार्य आगे बढ़ सकेंगे. कहते हैं कि साफ-सफाई पूरे शहर की बेहतर हो और अधिक संशाधन मिलने चाहिए. हम लोगों के क्षेत्र का विस्तार हुआ है. एक महीने से अधिक का समय हो रहा है, लेकिन जो सीमा विस्तार हम लोगों का हुआ है उसके अनुसार, कर्मचारी अभी नहीं बढ़ाए गए हैं. जिससे सफाई व्यवस्था व अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं. हमारी नगर आयुक्त से मांग है कि सब कुछ व्यवस्थित तरीके से कराया जाए.

पार्षद देवशर्मा उर्फ मुन्ना मिश्रा कहते हैं कि 'हम लोगों ने महापौर सुषमा खर्कवाल से वार्ता की है. उन्होंने बताया है कि 23 जून के पहले सदन हो सकता है. सदन जब होगा तो उसमें कार्यकारिणी का चुनाव होगा. चुनाव के बाद सामान्य कार्यकारिणी और सदन की बैठक आयोजित की जाएगी. सदन में विकास कार्यों के प्रस्ताव आएंगे और उन पर चर्चा के बाद मंजूरी प्रदान करते हुए क्षेत्र का विकास कराया जाएगा. सदन की बैठक में महापौर के स्तर को जो निर्णय होंगे, उसके आधार पर क्षेत्रों का विकास कार्य को आगे बढ़ाने का काम कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम लोगों का पहला एजेंडा शहर के नाले को पूरी तरह से साफ करने का है, जिससे बारिश में लोगों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े. दो महीने का समय हम लोगों ने निर्धारित किया है. बरसात में किसी तरीके की कोई परेशानी ना हो और जल्द से जल्द पूरी तरीके से नाला सफाई अभियान पूरा किया जा सके.'


पार्षद संजय सिंह राठौर कहते हैं कि 'महापौर सुषमा खर्कवाल से वार्ता के अनुसार, 23 जून तक कार्यकारिणी की बैठक प्रस्तावित की गई है. कार्यकारिणी की बैठक होगी और सदन की बैठक करके शहर के विकास जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा होगी और क्षेत्र का विकास तेजी से कराया जा सकेगा. अतिक्रमण आदि की समस्या को दूर करने का काम इस बार के कार्यकाल में अभियान चलाकर किया जाएगा. महापौर के स्तर पर जो विकास कार्यों को लेकर चर्चा होगी, उन्हें हम सब लोग मिलकर धरातल तक ले जाने का काम करेंगे.'


यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जिला संगठन को मजबूत करेगी भाजपा! जानिए क्या है तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details