उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वीकेंड की छुट्टी और नए साल का उत्सव, जानिए जू घूमने आए लोगों ने क्या कहा - लखनऊ चिड़ियाघर

नए साल का काउंटडाउन शुरू होने में कुछ ही समय बचा है. 31 दिसंबर की रात से न्यू ईयर का जश्न (New Year celebration) शुरू हो जाएगा. इसको लेकर चिड़ियाघर पहुंचे लोगों से ईटीवी भारत संवाददाता ने बातचीत की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 30, 2022, 5:58 PM IST

बातचीत करतीं संवाददाता अपर्णा शुक्ला

लखनऊ : नया साल 2023 (New Year celebration) आने वाला है. इसका स्वागत लोग धूमधाम से करते हैं. लोग सफर पर जाते हैं, पार्टी में शामिल होते हैं, हालांकि कोरोना का कहर फिर बरपा है. इस कारण लोग बाहर निकलने या भीड़ वाली जगह जाने से बचना चाहते होंगे. ऐसे में नए साल के मौके पर लोग घर पर पार्टी की आयोजन कर सकते हैं. 31 दिसंबर की रात को घर पर ही जश्न मना सकते हैं.

शुक्रवार को लखनऊ चिड़ियाघर घूमने पहुंचे लोगों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि साल 2020 और 2021 बहुत खराब गया. इन दोनों वर्षों में हर किसी ने किसी अपने को जरूर खोया है. साल 2022 वैसे तो अच्छा गया, लेकिन पिछले साल 2022 में धारा 144 लागू थी, जिसके कारण 11:00 बजे तक सभी को घर के अंदर होना था. ऐसे में साल 2023 का स्वागत हम बहुत अच्छे से करेंगे. कुछ महिलाओं ने कहा कि कह सकते हैं कि साल 2022 में जो चीज अधूरी रह गई है, उसे 2023 में पूरा करेंगे. परिवार के साथ पार्टी करेंगे. महिलाओं ने कहा कि कोविड-19 ने हमें सिखाया है कि परिस्थितियों को कैसे संभालें.

लखनऊ चिड़ियाघर के डायरेक्टर वीके मिश्रा ने कहा कि 25 दिसंबर यानी कि क्रिसमस डे से हमारे यहां पर कुछ ना कुछ कार्यक्रम होने शुरू हो जाते हैं. क्रिसमस डे के दिन सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था. कुछ इवेंट हुए थे, लोग घूमने फिरने के लिए आए थे. इस बार क्रिसमस डे पर हर साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. क्रिसमस डे के दिन कुल 18,000 सैलानी घूमने फिरने के लिए लखनऊ चिड़ियाघर पहुंचे थे. इसमें प्रदेश के अन्य जिले से भी लोग घूमने फिरने आए थे. लखनऊ चिड़ियाघर में ज्यादातर लोग घूमने फिरने के लिए वीकेंड पर आते हैं. शनिवार और रविवार को यहां अत्यधिक भीड़ रहती है. ऐसे में इस बार जो नया साल रविवार को पड़ा है, उससे पूरी संभावना है कि इस बार क्रिसमस डे का रिकॉर्ड नए साल पर टूट सकता है.



नए साल के दिन शहर के पर्यटक स्थलों पर काफी भीड़ रहती है. लोग घूमने फिरने के लिए छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा, घंटाघर, लखनऊ जू, चर्च, खाने पीने के लिए चटोरी गली 1090, हजरतगंज स्थित रॉयल कैफे, मोती महल रेस्टोरेंट और अन्य पर्यटक स्थलों पर जाते हैं.

यह भी पढ़ें : कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक से टीकाकरण केंद्रों पर फिर बढ़ा दबाव, वैक्सीन का भी संकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details