लखनऊ: रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन कई विशेष ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाएगा. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
यह भी पढ़ें:जाम के झाम से मिलेगी निजात, लखनऊ में 2 पुलों का हुआ लोकार्पण-शिलान्यास
इन स्पेशल ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच, रेलवे ने पूरी की तैयारी - लखनऊ रेलवे विभाग
लखनऊ में रेलवे विभाग कई विशेष ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाने वाला है. ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
ट्रेनों में लगेंगे नए कोच
इन ट्रेनों में लगेंगे कोच
- रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन संख्या 05007/05008 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन वाराणसी सिटी विशेष ट्रेन में वाराणसी सिटी से दो अप्रैल से और लखनऊ जंक्शन से एक अप्रैल से एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के नौ, शयनयान श्रेणी के आठ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक और वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक कोच सहित कुल 24 कोच लगाए गए हैं.
- ट्रेन संख्या-05063/05064 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष ट्रेन में गोरखपुर से पांच अप्रैल से और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से छह अप्रैल से संशोधित संरचना के अनुसार एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के आठ, शयनयान श्रेणी के नौ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 23 कोच लगेंगे.
- ट्रेन संख्या-05065/05066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर विशेयरष गाड़ी में गोरखपुर और पनवेल से दो अप्रैल से एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के आठ, शयनयान श्रेणी के नौ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 23 कोच लगेंगे.
- ट्रेन संख्या-05067/05068 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में गोरखपुर से सात अप्रैल से और बांद्रा टर्मिनस से नौ अप्रैल से एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के आठ, शयनयान श्रेणी के नौ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 23 कोच लगेंगे.
- ट्रेन संख्या-05009/05010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर विशेष ट्रेन में गोरखपुर से एक अप्रैल से और मैलानी से दो अप्रैल से एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के सात, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच और वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जाएंगे.
- ट्रेन संख्या-05015/05016 गोरखपुर-यशवन्तपुर-गोरखपुर विशेष गाड़ी में 12 अप्रैल से जनरेटर सह लगेज यान का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के सात, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो और एलएसएलआरडी के एक कोच सहित कुल 21 कोच लगेंगे.