लखनऊ : राजधानी में खेली जा रही डॉ. जिलानी स्मारक 16वीं टिम्बर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को क्वार्टर फाइनल में एनईआर ने रूद्रांश क्लब को 115 रन से मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया. टीम की जीत में मैन आफ द मैच सौरभ दुबे ने पांच विकेट चटकाकर अहम भूमिका निभाई. सीएसडी सहारा क्रिकेट मैदान पर रूद्रांश क्लब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. एनईआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 220 रन का स्कोर बनाया. सलामी बल्लेबाज शुभम चौबे (7) व सौरभ दुबे (3) के आउट होने के बाद अंकित यादव ने 53 गेंदों पर 10 चौके व एक छक्के से सबसे ज्यादा 76 रन बनाए.
अंकित यादव (76) ने जड़ा अर्द्धशतक
प्रशांत अवस्थी ने 68 गेंदों पर 2 चौके से 47 रन बनाए. इसके बाद दीपक यादव ने 14 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के से नाबाद 37 रन और उपेन्द्र एस यादव ने 36 रन बनाए. रुद्रांश क्लब की ओर से सौमित्र सिंह ने 7 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए. हर्ष सिंह ने 7 ओवर में 57 रन देकर दो विकेट चटकाए. पार्थ पटेल को एक विकेट मिला.
रूद्रांश क्लब को 115 रनों से दी मात
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए रूद्रांश क्लब 21.2 ओवर में 105 रन पर ही सिमट गयी. सलामी बल्लेबाज पार्थ पटेल ने 38 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के की मदद से 44 रन और अभिषेक यादव ने 11 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की. इसके अलावा शार्दुल ने 11 और रोहित मौर्या ने 13 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. एनईआर से सौरभ दुबे ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 5.2 ओवर में 18 रन देकर पांच विकेट चटकाए. सौरभ कश्यप ने 5 ओवर में 1 मेडन के साथ 21 रन देकर तीन विकेट झटके. अमित कनौजिया व आगा शाहिद को एक-एक विकेट मिला.
16वीं टिम्बर ट्रॉफी : सेमीफाइनल में पहुंची एनईआर की टीम, सौरभ ने झटके पांच विकेट - लखनऊ क्रिकेट प्रतियोगिता
राजधानी में डॉ. जिलानी स्मारक 16वीं टिम्बर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही है. क्वार्टर फाइनल में एनईआर ने रुद्रांश क्लब को 115 रनों से मात दी. एनईआर ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
16वीं टिम्बर ट्राफी