उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अफसरों की लापरवाही से गोमती हुई जलकुंभी से सराबोर

शासन सत्ता की आंख के सामने आदिगंगा कही जाने वाली गोमती नदी लगातार बदहाल होती चली जा रही है. अपनी बदहाली पर गोमती आंसू बहा रही है. गोमती में खुलेआम न सिर्फ नाले गिर रहे हैं बल्कि गंदगी भी पटी हुई है. जलकुंभी भी इस कदर फैल गई है कि गोमती का जल अब कहीं दिखाई नहीं देता.

अफसरों की लापरवाही से गोमती हुई जलकुंभी से सराबोर

By

Published : May 14, 2019, 7:40 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में पिछले 1 सप्ताह से दिन पर दिन गोमती की हालत बदहाल होती जा रही है. खुलेआम लखनऊ में नाले गिर रहे हैं तो सीवर और सीवरेज का गंदा पानी गोमती में सीधे प्रभावित हो रहा है. गंदगी से गोमती पूरी तरह से पटी हुई है और जलकुंभी भी गोमती में फैल गई है. इसके कारण गोमती ना तो अविरल है और ना ही निर्मल है. अफसरों की लापरवाही इस कदर है कि गोमती साफ नहीं हो पा रही है.

अफसरों की लापरवाही से गोमती हुई जलकुंभी से सराबोर


अफसरों की लापरवाही ने गोमती को बनाया गंदा

  • लखनऊ में गोमती किनारे कुकरेल नाले का पानी साफ करने के लिए लगाई गई जिओ टेक्सटाइल डी वाटरिंग ट्यूब भी हटा ली गई है.
  • इससे अब तमाम नालों का पानी सीधे-सीधे गोमती में प्रवाहित हो रहा है. यह पायलट प्रोजेक्ट के तहत लगाई गई थी.
  • ऐसे में अब सिर्फ एकमात्र रास्ता बचा है कि जो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट है वह जल्दी से शुरू हो. इससे गोमती में गिरने वाले नाले का पानी सीधे ट्रांसफर होकर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंचे. वहीं अधिकारी इस काम में अभी समय लगने की बात कह रहे हैं.

सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता में वृद्धि की जा रही है और नालों को वहां ट्रांसफर करने का भी काम हो रहा है. आने वाले समय में यह काम जल्दी होगा और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में गोमती के गिरने वाले नालों को ट्रांसफर करके आगे बढ़ाया जाएगा.

डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी नगर आयुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details