लखनऊः उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में पिछले 1 सप्ताह से दिन पर दिन गोमती की हालत बदहाल होती जा रही है. खुलेआम लखनऊ में नाले गिर रहे हैं तो सीवर और सीवरेज का गंदा पानी गोमती में सीधे प्रभावित हो रहा है. गंदगी से गोमती पूरी तरह से पटी हुई है और जलकुंभी भी गोमती में फैल गई है. इसके कारण गोमती ना तो अविरल है और ना ही निर्मल है. अफसरों की लापरवाही इस कदर है कि गोमती साफ नहीं हो पा रही है.
अफसरों की लापरवाही ने गोमती को बनाया गंदा
- लखनऊ में गोमती किनारे कुकरेल नाले का पानी साफ करने के लिए लगाई गई जिओ टेक्सटाइल डी वाटरिंग ट्यूब भी हटा ली गई है.
- इससे अब तमाम नालों का पानी सीधे-सीधे गोमती में प्रवाहित हो रहा है. यह पायलट प्रोजेक्ट के तहत लगाई गई थी.
- ऐसे में अब सिर्फ एकमात्र रास्ता बचा है कि जो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट है वह जल्दी से शुरू हो. इससे गोमती में गिरने वाले नाले का पानी सीधे ट्रांसफर होकर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंचे. वहीं अधिकारी इस काम में अभी समय लगने की बात कह रहे हैं.