लखनऊःएक ओर सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही है तो दूसरी तरफ चल रही है लापरवाही. बात हो रही है प्रदेश की राजधानी लखनऊ की. यहां पर स्वच्छता के नाम पर खानापूर्ति देखने को मिल रही है. सड़कों पर तमाम स्थानों पर कूड़े के ढेर हैं. ये हाल तब है जब यह योजना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महात्वाकांक्षी योजना में शुमार थी. तमाम स्थानों पर लोगों की शिकायत है कि सफाईकर्मी आता ही नहीं. कूड़ा डालने की जगह निर्धारित नहीं. शिकायत करने पर अधिकारी सुनते भी नहीं.
सफाई के पोस्टर के नीचे कूड़ा
राजधानी लखनऊ में गंदगी का यह आलम है कि कैंपस रोड पर क्षेत्रीय पार्षद व क्षेत्रीय लोगों ने पोस्टर लगाया हुआ है कि रोड पर कूड़ा डालना सख्त मना है. कूड़ा फेंकना दंडनीय अपराध है लेकिन वहीं इस बैनर के पास लोगों ने न केवल घर का कूड़ा बल्कि मलबा भी सड़क पर डाल रखा है. वहीं, इस पूरे मामले पर जब लोगों से बातचीत करने की कोशिश की तो कोई बोलने को तैयार नहीं हुआ.