लखनऊ:सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर लगाए गए व्यक्तिगत आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी ने नाराजगी व्यक्त की है. अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि अखिलेश ऐसी बयानबाजी करने से पहले टोटी की चोरी का हिसाब दें.
अखिलेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच झगड़े वाले बयान पर बीजेपी ने कहा कि अखिलेश यादव अपने वाले चश्मे से मत देखें. उनके यहां परिवार की पार्टी है. उन्होंने अपने चाचा और पिताजी को पार्टी से बाहर करके खुद सत्ता हासिल की है. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. यहां काम करने वाले लोगों को दायित्व सौंपा जाता है.
अखिलेश यादव का डिप्टी सीएम पर बयान
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर करारा हमला बोला था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य को पसंद नहीं करते हैं. दोनों लोगों के बीच झगड़े चल रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि कौन किसको हटा पाता है. इसके अलावा अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर व्यक्तिगत हमला बोला. उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य दुर्गा पूजा के दौरान चंदा इकट्ठा करने में हेराफेरी करने वाले हैं. वह लोक भवन पर नहीं बोल सकते.