उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय मतदाता दिवस: कहीं दिलाई गई शपथ, कहीं निकाली गई रैली - voters awareness rally

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोगों को निष्पक्ष मतदान के लिए जागरूक किया गया. कहीं, डीएम ने कर्मचारियों को शपथ दिलाई तो कहीं विभिन्न शिक्षण संस्थाओं की ओर से रैली निकाली गई.

etv bharat
मतदाताओं को किया गया जागरूक.

By

Published : Jan 26, 2020, 3:48 AM IST

लखनऊ: चुनाव आयोग के निर्देश पर शनिवार को 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश के कई जिलों में लोगों को निष्पक्ष मतदान के लिए जागरूक किया गया. कहीं डीएम ने कर्मचारियों को शपथ दिलाई. तो कहीं विभिन्न शिक्षण संस्थाओं और स्कूलों की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई.

अयोध्या में डीएम ने दिलाई शपथ
जिले में कर्मचारियों को मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने लोकतंत्र में मतदान प्रक्रिया में सहयोग कर अपने दायित्वों के निर्वहन की शपथ दिलाई. इस मौके पर मतदाता जागरूकता और पुनरीक्षण में बेहतर कार्य के लिए लोगों को पुरस्कृत भी किया गया.

अयोध्या में मतदान के लिए किया गया जागरूक.
देवरिया में निकाली गई रैली
जिले के शुगर मिल कम्पाउंड में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. जिसमें हजारों स्कूली बच्चों के साथ स्काऊट गाईड, एनसीसी कैडेट ने भाग लिया. वहीं स्कूली छात्राओं ने जमीन पर रंगोली बना कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया.
देवरिया में रैली निकालकर मतदान के लिए किया गया प्रेरित.
सहारनपुर में पुलिसकर्मियों ने ली शपथ
जिले में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरुकता रैली निकाल कर लोगों अपने मताधिकार के सही प्रयोग के लिए जागरूक किया. इसके अलावा सर्किल के सभी थानों में भी निष्पक्ष चुनाव और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई.

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2020 : बीटिंग रिट्रीट में अब गूंजेगा 'वंदे मातरम'

अंबेडकर नगर में बच्चों को किया जागरूक
जिले प्रशासन की ओर से कई स्कूल के छात्र और छात्राओं को जागरूक किया गया. इस दौरान बच्चों को मतदाता बनने और अपने आस-पास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए कहा गया. जिला मुख्यालय पर स्कूली छात्रों से भारत के नक्शे में मानव श्रृंखला भी बनाई गई.

अंबेडकर नगर में मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को किया गया जागरूक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details