उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ की रिया ने बनाया नया कीर्तिमान, पांच पदक जीते

तमिलनाडु के कोयंबटूर में चल रही राष्ट्रीय सीनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में लखनऊ की रिया गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन किया. उम्होंने डेडलिफ्ट में नया राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया. रिया ने अब तक विभिन्न स्पर्धाओं भाग लेकर कुल पांच पदक अपने नाम किए हैं.

पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप.
पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप.

By

Published : Feb 21, 2021, 4:10 AM IST

लखनऊ: कोयम्बटूर में चल रही राष्ट्रीय सीनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में लखनऊ की रिया गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेडलिफ्ट में 192.5 किग्रा वजन उठाकर नया राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया. रिया ने 57 किग्रा भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन से विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेकर कुल पांच पदक अपने नाम किए. प्रतियोगिता में यूपी के खिलाड़ियों ने अब तक 10 पदक जीते हैं. रिया गुप्ता ने शनिवार को स्क्वाट और डेडलिफ्ट में स्वर्ण के साथ बेंच प्रेस में रजत पदक जीता. उन्होंने नेशनल में टोटल में 457.5 किग्रा वजन उठाकर रजत और इंटरस्टेट कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता. प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा.


राष्ट्रीय सीनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप

इस प्रतियोगिता में संभल के धर्मेेंद्र यादव ने 74 किग्रा भार वर्ग में बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक जीता. वहीं, गोरखपुर के विकास चौहान ने 93 किग्रा भार वर्ग में रेलवे के खिलाड़ियों को पिछाड़ते हुए 815 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक जीता.

पढ़ें:चैंपियनशिप में दिल्ली, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

यूपी के खिलाड़ियों ने अब तक जीते 10 पदक

राष्ट्रीय सीनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में विभिन्न स्पर्धाओं में विकास का चौथा पदक था. विकास ने स्क्वाट, बेंच प्रेस, डेडलिफ्ट और टोटल में कांस्य पदक जीते. मनीष गुप्ता ने 59 किग्रा भार वर्ग में बेंच प्रेस में रजत पदक जीता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details