लखनऊ: कोयम्बटूर में चल रही राष्ट्रीय सीनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में लखनऊ की रिया गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेडलिफ्ट में 192.5 किग्रा वजन उठाकर नया राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया. रिया ने 57 किग्रा भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन से विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेकर कुल पांच पदक अपने नाम किए. प्रतियोगिता में यूपी के खिलाड़ियों ने अब तक 10 पदक जीते हैं. रिया गुप्ता ने शनिवार को स्क्वाट और डेडलिफ्ट में स्वर्ण के साथ बेंच प्रेस में रजत पदक जीता. उन्होंने नेशनल में टोटल में 457.5 किग्रा वजन उठाकर रजत और इंटरस्टेट कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता. प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा.
राष्ट्रीय सीनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप