उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कथक संध्या में नृत्य के जरिए शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा को नमन - Mission shakti

राजधानी लखनऊ में मिशन शक्ति के तहत राष्ट्रीय कथक संस्थान की ओर से 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 'यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते' कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कथक नृत्य प्रस्तुत करती राष्ट्रीय कथक संस्थान की छात्रा
कथक नृत्य प्रस्तुत करती राष्ट्रीय कथक संस्थान की छात्रा

By

Published : Mar 9, 2021, 8:14 AM IST

लखनऊ: मिशन शक्ति के तहत राष्ट्रीय कथक संस्थान की ओर से 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन 'यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संस्थान की सचिव सरिता श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

कथक नृत्य प्रस्तुत करती राष्ट्रीय कथक संस्थान की छात्रा
छात्राओं का नृत्य देख मंत्र मुग्ध हुए लोग
कथक में नारी के गुणों को दर्शायाकार्यक्रम के दौरान संस्थान की छात्राओं ने नारी के अंदर की सहनशीलता, धैर्य, प्रेम, ममता जैसे गुणों को कथक के जरिये दर्शाया. इस कार्यक्रम में बाल वर्ग, किशोर वर्ग और युवा वर्ग के कलाकारों ने हिस्सा लिया.
बाल कलाकरों ने भी कार्यक्रम में दी प्रस्तुति
कथक नृत्य प्रस्तुत करती राष्ट्रीय कथक संस्थान की छात्राएं
नृत्य में दिखाई होरीछात्राओं ने कार्यक्रम शुरुआत श्री गणेश वंदना से की. इसके बाद छात्राओं ने मां दुर्गा पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की. जिसमें नृत्यांगनाओं ने मां के विभिन्न स्वरूपों को नृत्य में दर्शाया. कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने फाल्गुन में गाये जाने वाले होरी गीत से की और नृत्य में नृत्यांगनाओं ने होरी के दृश्य को उभारा.
होरी गायन प्रस्तुत करती छात्राएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details