लखनऊ: सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के गाजियाबाद लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर को बुधवार को सदन में अपना पक्ष रखने का मौका मिला. उन्होंने पूरे प्रकरण के बारे में सदन को जानकारी दी और पीठ से जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वह अधिकारियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि 97 फीसदी अधिकारी भ्रष्ट हैं. मंगलवार को विधानसभा में धरने पर बैठने वाले विधायक ने बुधवार को मुख्यमंत्री की तारीफ की.
हम नेताओं के साथ अधिकारियों की संपत्ति की जांच करा ली जाए- विधायक नंदकिशोर गुर्जर
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को बुधवार को सदन में अपना पक्ष रखने का मौका मिला. उन्होंने पूरे प्रकरण के बारे में सदन को जानकारी दी और पीठ से जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
नंदकिशोर गुर्जर, विधायक.
इसे भी पढ़ें- हर हाल में लागू करेंगे संशोधित नागरिकता कानून : अमित शाह