लखनऊ : राजधानी के बिजनौर में दर्दनाक सड़क हादसे में ननद और भाभी की मौत हो गई. उज्जैन से लौटी ननद और भाभी प्राइवेट बस से वापस आकर बिजनौर के अनुपखेड़ा के पास साधन का इंतजार कर रही थीं, तभी कंटेनर के मोड़ते समय दोनों उसकी चपेट में आ गईं. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है.
सवारी के इंतजार में खड़ी थीं दोनों :पुलिस के मुताबिक, सुषमा वर्मा (45) पत्नी अवधेश वर्मा निवासी सर्वोदय नगर व विनीता वर्मा पत्नी प्रमोद वर्मा निवासी मीना मार्केट, भूतनाथ थाना इंदिरा नगर दोनों महिलाएं रिश्ते में ननद व भाभी हैं. दोनों उज्जैन से प्राइवेट बस से मंगलवार वापस आई थीं. दोनों अनूपखेड़ा अंडरपास के पास उतर कर सवारी के इंतजार में खड़ी थीं, तभी किसान पथ अंडरपास बहद ग्राम अनूपखेड़ा थाना बिजनौर में एक कंटेनर (भारी वाहन) के मुड़ते समय ननद व भाभी उसकी चपेट में आकर घायल हो गईं. सूचना प्राप्त होने पर दोनों महिलाओं को पुलिस ने तत्काल लोकबंधु हॉस्पिटल भिजवाया, जहां पर चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लिया :थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा के मुताबिक लखनऊ के अलीगंज में रहने वाली दो महिलाएं (ननद व भाभी) उज्जैन से प्राइवेट बस से अनूपखेड़ा अंडरपास के पास उतरी थीं. सवारी के इंतजार में खड़ी थीं. कंटेनर को मोड़ते समय दोनों घायल हो गईं, जिनकी अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस कंटेनर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
बीकेटी में मासूम भाई-बहन की मौत