उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में कंटेनर की चपेट में आने से ननद-भाभी की मौत, उज्जैन से लौटी थीं वापस, बीकेटी में मासूम भाई-बहन को बेकाबू डीसीएम ने रौंदा - बिजनौर में दर्दनाक सड़क हादसे

लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसे में ननद और भाभी की मौत हो गई. दोनों उज्जैन से लौटी थीं और सवारी वाहन के इंतजार में सड़क किनारे खड़ी थीं. इसी दौरान एक अनियंत्रित कंटेनर की चपेट में आ गईं. वहीं बीकेटी थाना क्षेत्र में एक बेकाबू डीसीएम चालक ने माता-पिता के साथ बाइक से जा रहे मासूम भाई-बहन को रौंद दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 3:53 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 10:46 PM IST

लखनऊ : राजधानी के बिजनौर में दर्दनाक सड़क हादसे में ननद और भाभी की मौत हो गई. उज्जैन से लौटी ननद और भाभी प्राइवेट बस से वापस आकर बिजनौर के अनुपखेड़ा के पास साधन का इंतजार कर रही थीं, तभी कंटेनर के मोड़ते समय दोनों उसकी चपेट में आ गईं. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है.

हादसे के बाद खड़ा कंटेनर.

सवारी के इंतजार में खड़ी थीं दोनों :पुलिस के मुताबिक, सुषमा वर्मा (45) पत्नी अवधेश वर्मा निवासी सर्वोदय नगर व विनीता वर्मा पत्नी प्रमोद वर्मा निवासी मीना मार्केट, भूतनाथ थाना इंदिरा नगर दोनों महिलाएं रिश्ते में ननद व भाभी हैं. दोनों उज्जैन से प्राइवेट बस से मंगलवार वापस आई थीं. दोनों अनूपखेड़ा अंडरपास के पास उतर कर सवारी के इंतजार में खड़ी थीं, तभी किसान पथ अंडरपास बहद ग्राम अनूपखेड़ा थाना बिजनौर में एक कंटेनर (भारी वाहन) के मुड़ते समय ननद व भाभी उसकी चपेट में आकर घायल हो गईं. सूचना प्राप्त होने पर दोनों महिलाओं को पुलिस ने तत्काल लोकबंधु हॉस्पिटल भिजवाया, जहां पर चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.


पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लिया :थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा के मुताबिक लखनऊ के अलीगंज में रहने वाली दो महिलाएं (ननद व भाभी) उज्जैन से प्राइवेट बस से अनूपखेड़ा अंडरपास के पास उतरी थीं. सवारी के इंतजार में खड़ी थीं. कंटेनर को मोड़ते समय दोनों घायल हो गईं, जिनकी अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस कंटेनर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

बीकेटी में मासूम भाई-बहन की मौत

लखनऊ के बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना क्षेत्र में परिवार सहित ससुराल से लौट रहे युवक की बुलेट में बेक़ाबू डीसीएम ने टककर मार दी. जिससे बुलेट सवार दंपती व उनके दो मासूम बच्चे छिटक कर सड़क पर जा गिरे. जिसमें डेढ़ वर्षीय बेटी व 6 माह के मासूम बेटे को डीसीएम ने रौंद दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल दंपती को ट्रामा में भर्ती कराया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. हादसे के बाद ट्रक लेकर भागने की कोशिश कर रहे चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

हादसे के बाद घायल दंपती.

थाना प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह के मुताबिक इटौंजा थाना क्षेत्र में महोना रोड पर भारत फायर वर्क्स के पास बुलेट में एक डीसीएम चालक ने टक्कर मार दी. बुलेट में नरेश, उसकी पत्नी ललनी, दो छोटे बच्चे सवार थे. डीसीएम की टक्कर बुलेट महिला की गोद से छिटकर छह माह का बेटा धर्मवीर और बीच में बैठी डेढ़ साल की लक्ष्मी सड़क पर गिर पड़ी. इसी बीच डीसीएम का पहिया दोनों बच्चों पर चढ़ गया. घटनास्थल पर ही दोनों मामसू बच्चों की मौत हो गई. जबकि बुलेट सवार दंपती नरेश और ललनी घायल हो गए. दोनों को ट्रामा में भर्ती कराया गया है. नरेश अपने परिवार के साथ ससुराल से वापस आ रहा था.

यह भी पढ़ें : दर्दनाक सड़क हादसा: स्कूटी से स्कूल जा रहे सगे भाइयों को स्कूली बस ने रौंदा, दोनों की मौत

यह भी पढ़ें : बेटी के घर से लौट रहे ठेकेदार की ट्रक और स्कूल चौकीदार की डीसीएम की टक्कर से मौत

Last Updated : Dec 26, 2023, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details