उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत में बुर्के पर बैन की मांग को लेकर खफा हुए मुस्लिम धर्मगुरु - लखनऊ न्यूज

श्रीलंका में हुए आतंकी हमले में महिलाओं के शामिल होने की बात के बाद वहां बुर्खे पर बैन लगा दिया गया. इसके बाद शिवसेना ने भारत में भी बुर्खे पर बैन लगाने की मांग की है. इसे लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने नाराजगी जताई और कहा कि भारतीय संविधान ने हमें अपने धर्म को मानने की इजाजत दी है.

शिवसेना ने की भारत में बुर्खा बैन करने की मांग

By

Published : May 1, 2019, 4:16 PM IST

लखनऊ : श्रीलंका में बुर्के पर बैन लगाए जाने के बाद शिवसेना ने हिंदुस्तान में भी बुर्के पर बैन लगाने की मांग की है. इसके बाद से ही यह मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. वहीं शिव सेना की इस मांग पर मुस्लिम धर्मगुरु खफा नजर आ रहे हैं.

शिवसेना ने की भारत में बुर्खा बैन करने की मांग

शिवसेना की मांग पर बिफरे मुस्लिम धर्मगुरु

  • श्रीलंका में हुए आतंकवादी हमले के बाद जांच एजेंसियों को हमले में महिलाओं के शामिल होने का शक था.
  • इसके चलते श्रीलंका सरकार ने अपने देश में बुर्के पर प्रतिबंध लगा दिया है.
  • वहीं अब शिवसेना की ओर से भारत में भी बुर्खे पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है.
  • ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने इसकी निंदा की है.
  • उन्होंने कहा कि श्रीलंका में हुआ हमला बहुत ही अफसोसनाक था, लेकिन उसके लिए कोई भी समुदाय जिम्मेदार नहीं है.

जिस तरीके से बुर्के पर पाबंदी लगाने की बात कही जा रही है वह सरासर गलत है. हमारे देश में मुसलमान ही नहीं बल्कि गैर मुस्लिम भी पर्दा करते हैं. इस तरीके की बात को फैलाना हिंदुस्तान के अंदर नए विवाद को पैदा करना है. चुनाव के समय जानबूझ कर ऐसी बातें की जा रही हैं, जो बेहद अफसोसनाक हैं.

-मौलाना सैफ अब्बास, शिया धर्मगुरु

ABOUT THE AUTHOR

...view details