लखनऊ : श्रीलंका में बुर्के पर बैन लगाए जाने के बाद शिवसेना ने हिंदुस्तान में भी बुर्के पर बैन लगाने की मांग की है. इसके बाद से ही यह मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. वहीं शिव सेना की इस मांग पर मुस्लिम धर्मगुरु खफा नजर आ रहे हैं.
शिवसेना की मांग पर बिफरे मुस्लिम धर्मगुरु
- श्रीलंका में हुए आतंकवादी हमले के बाद जांच एजेंसियों को हमले में महिलाओं के शामिल होने का शक था.
- इसके चलते श्रीलंका सरकार ने अपने देश में बुर्के पर प्रतिबंध लगा दिया है.
- वहीं अब शिवसेना की ओर से भारत में भी बुर्खे पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है.
- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने इसकी निंदा की है.
- उन्होंने कहा कि श्रीलंका में हुआ हमला बहुत ही अफसोसनाक था, लेकिन उसके लिए कोई भी समुदाय जिम्मेदार नहीं है.