लखनऊ:बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज किया जाएगा. मुरली मनोहर जोशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज कराएंगे. यह बयान सीबीआई की विशेष अदालत में दर्ज किया जाएगा. सीआरपीसी की धारा 313 के तहत मुरली मनोहर जोशी अपना बयान जज के सामने दर्ज कराएंगे.
वहीं, शुक्रवार को लालकृष्ण आडवाणी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीबीआई की विशेष अदालत में अपना बयान दर्ज कराएंगे. सीबीआई की विशेष अदालत के जज एस के यादव ने इस मामले में दोनों नेताओं के बयान दर्ज कराने के लिए तारीख तय की है.
बाबरी विध्वंस मामले में अब तक 32 आरोपियों का बयान दर्ज किया जा चुका है. इस मामले में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की विशेष अदालत रोजाना इस मामले की सुनवाई कर रही है. 31 अगस्त तक मामले की सुनवाई पूरी करने का आदेश दिया गया है.